रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 के विजेता संदीप आचार्य का रविवार को निधन

Sunday, 15 December 2013

 


रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 के विजेता संदीप आचार्य का रविवार को निधन हो गया. राजस्थान में बीकानेर के रहने वाले संदीप आचार्य 29 साल के थे. बताया जा रहा है कि वह पीलिया से पीड़ित थे. गुड़गांव के मेंदाता हॉस्पिटल में चल रहे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.आचार्य के निधन की खबर से पूरे बीकानेर में शोक का माहौल है. लोगों ने उनके घर पर जुटना शुरू कर दिया है.download

बॉलीवुड जगत भी इस खबर को सुनने के बाद स्तब्ध है. जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्वीट किया, ‘मुझे इस खबर से बड़ा धक्का पहुंचा है. वह काफी अच्छे इंसान थे. मैं उम्मीद करती हूं कि काश ये खबर गलत निकले’.


आचार्य ने अपनी सुरीली आवाज से करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं. 22 अप्रैल, 2006 को इंडियन आइडल सीजन 2 का खिताब जीतने के अलावा वह गोल्डन वॉयस ऑफ राजस्थान के रनर अप भी रहे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में बेस्ट न्यू बॉलीवुड टेलेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया.






रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 के विजेता संदीप आचार्य का रविवार को निधन

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading