शाहरुख की कुल प्रॉपर्टी: 3660 करोड़ रु., भारतीय रईसों में शामिल हुआ नाम

Wednesday, 3 September 2014

मुंबई.  बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान 3660 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे रईस भारतीयों की सूची में शामिल हो गए हैं। एक वेल्थ रिसर्च फर्म वेल्थ-एक्स ने सर्वे के दौरान शाहरुख को भारतीय रईसों की उस लिस्ट में पाया, जिसमें पहले स्थान पर मुकेश अंबानी(5,21,550 करोड़ रुपए) और दूसरे स्थान पर लक्ष्मी निवास मित्तल (1,04,920 करोड़ रुपए) हैं।ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक्टर का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

 2014_6img01_Jun_2014_PTI6_1_2014_000147B

गौरतलब है कि शाहरुख खान फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज  एंटरटेनमेंट, स्पेशल इफ़ेक्ट कंपनी रेड चिलीज वीएफएक्स, आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और चिल्ड्रेन एजुटेनमेंट पार्क जिडजानिया, मुंबई के मालिक हैं। इसके अलावा उनकी मुंबई, दुबई और लंदन में भी प्रॉपर्टी है। इसके अलावा कई देशी और विदेशी ब्रांड्स के विज्ञापनों के लिए भी शाहरुख जाने जाते हैं।


शाहरुख की कुल प्रॉपर्टी: 3660 करोड़ रु., भारतीय रईसों में शामिल हुआ नाम

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading