300 लोग फंसे,पैसा दोगुना कराने के लालच में

Tuesday, 4 November 2014

नई दिल्ली :  छह महीने में पैसे दोगुना लौटाने की स्कीम लाकर 300 निवेशकों से छह करोड़ रुपये ठगी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने कंपनी के मैनेजर रहे सुखदेव सिंह उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया है। हालांकि, फर्जी कंपनी खोलने वाले दंपती अबतक फरार हैं।


सुखदेव की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा था। उसे कोर्ट ने भी भगोड़ा घोषित कर दिया था। संयुक्त आयुक्त क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव के मुताबिक, 41 वर्षीय सुखदेव सिंह मूलरूप से पंजाब के कपूरथला जिले का रहने वाला है। पिछले कई सालों से वह द्वारका सेक्टर-9 स्थित पाराडाइज अपार्टमेंट में परिवार के साथ रह रहा था। वह आठवीं पास है। वह ककरौला मोड़ स्थित एल्मनडीन मार्केटिंग प्रा.लि. में काम करता था।


यह कंपनी वर्ष 2008 में नरेंद्र सतोहा व उसकी पत्नी अनिता सतोहा ने खोली थी। कंपनी में सुखदेव सिंह को मैनेजर व नेटवर्किंग हेड का पद दिया गया था। कंपनी ने विज्ञापन देकर दावा किया था कि उनकी कंपनी में पैसे निवेश करने वालों को छह महीने में दोगुना पैसा लौटाया जाएगा। लेकिन जब 300 लोगों ने करीब 6 करोड़ निवेश कर दिया तो रातों रात कंपनी बंद कर सभी फरार हो गए। निवेशकों ने इस संबंध में वर्ष 2012 में द्वारका नार्थ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना के आधार पर गत एक नवंबर को डीसीपी भीष्म सिंह, एसीपी केपीएस मल्होत्र व इंस्पेक्टर पीसी यादव की टीम ने द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के पास से सुखदेव को दबोच लिया।



300 लोग फंसे,पैसा दोगुना कराने के लालच में

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading