सहारा की मुश्किलें बढ़ीं:सुब्रत राय

Thursday, 13 November 2014

नई दिल्ली। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय सहारा की मुश्किलें उस समय और बढ़ गई जब प्रर्वतन निदेशालय ने उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया।


सहारा के खिलाफ यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज किया गया है। सुत्रों के अनुसार प्रर्वतन निदेशालय इस बात की भी जांच करेगा कि यह पैसा सहारा ने जमीन खरीदने में तो खर्च नहीं किया है।


उल्लेखनीय है कि सुब्रत राय सहारा पिछले आठ माह से तिहाड़ जेल में बंद है।


सहारा की मुश्किलें बढ़ीं:सुब्रत राय

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading