फास्ट इन्कम प्लान का मोह छोडि्ए

Tuesday, 18 November 2014

सुकून से पैसा कमाना हो तो ये कीजिए

इंटरनेट की दुनिया में शक आैर डर के साए में काम करने वाले दोस्तों के लिए इससे ज्यादा राहत आैर खुशी की बात क्या होगी अब वे जितना चाहे उतना इन्वेस्ट करके मनमाफिक इन्कम कर सकते हैं, वो भी पैसा डूबने के डर से रातों की नींद हराम किये बिना  यह सब प्राफिट शेयरिंग एडवरटाईजिंग प्रोग्राम पेडवर्टस के कारण ही संभव हो सका है  जिसने भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी कार्यप्रणाली, ईमानदारी आैर पारदर्शिता के चलते लोगों का दिल जीत लिया है  क्योंकि ये दुनिया का पहला एेसा प्रोग्राम है जिसकी हर छोटी से लेकर बडी बात तक डेली न्यूज के जरिए इसके हर मेंबर को मालूम रहती है ा यही वजह है कि जहां पेडवर्ट में पिछले 6 में ही मेंबर की संख्या ढाई लाख पार कर चुकी तो दूसरी तरफ चार सालों से बिजनेस दिन दूनी रात चौगुनी रफतार से बढते हुए कई करोड डालर तक पहुंच चुका है .

अब जानते हैं कि आखिर पेडवर्ट है क्या है, तो दोस्तो जैसा कि कहा जा चुका है कि पेडवर्ट एक प्राफिट शेयरिंग एडवरटाईजिंग प्रोग्राम है जहां अपनी किसी बेवसाइट की एडवरटाइज करने के साथ ही दूूसरों की एडवरटाईज देखकर इन्कम की जा सकती  प्रतिदिन के बिजनेस का प्राफिट उसी दिन शाम को सभी मेंबर का उनके ग्रेड के अनुसार कैश एड के रूप में बांट दिया जाता है उन एड को देखने के बाद उस एड की वैल्यू उनके बेलेंस में तुरंत क्रेडिट हो जाती है  जिसे किसी भी समय विड्राल किया जा सकता है  इसके अलावा प्रोग्राम की मदर साइट माए ट्राफकि वैल्यू के शेयर में भी इन्वेस्ट कर कई गुना तक लाभ ले सकते हैं यहां सबसे खास बात ये है कि आप चाहें तो फ्री मेंबर के तौर पर भी ज्वाइन करने के बाद खुद एड देखने के साथ ही टीम बनाते हैं तो कुछ ही महीनों में 15 डालर प्रतिदिन तक की इन्कम कर सकते हैं

नोट :

1. हालांकि इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न डेली के बिजनेस पर निर्भ्रर करता है पर आैसतन 3 डालर प्रतिदिन का रिर्टन मिलता है  इस प्रकार लगभग 45-50 दिन में 150 प्रतिशत हो जाता है

2. कमीशन सिर्फ डायरेक्ट रेफरल से मिलेगा, जो कि उसके इन्वेस्टमेंट का 10 प्रतिशत व उसकी इन्कम का 5 फीसदी होगा

3. एक आईपी एड्रेस या कम्यूटर पर एक ही आई से व्रक किया जा सकता है

4. न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 1 डालर

5. न्यूनतम विड्राल 1 डालर

तो दोस्तों आखिर में यही कहूंगा कि फास्ट इन्कम प्लान का मोह छोडि्ए क्योंकि उनमें कभी प्राफिट तो कभी लास होता है जिससे हम सालों बाद भी खुद को वहीं खडा पाते हैं जहां से हम चले थे  तब फिर इध्रर उधर भटकने के बजाय क्यों न सालोंसाल चलने वाले इस ईमानदार प्रोग्राम के जरिए करियर को एक नई दिशा दी जाए मै ये नहीं कहता कि आप मेरी बातों पर ही भरोसा कर लें बलकि रजिस्ट्रेशन करके अच्छी तरह से कही जा रही बातों का परख लें आैर तसल्ली होने पर ही शुरूआत करें यकीनन प्रोग्राम को सम्रझने के बाद प्रोग्राम को लेकर मेरे जितने ही कान्फीडेंट हाेंगे अधिक जानकारी के लिए बेहिचक किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं .




फास्ट इन्कम प्लान का मोह छोडि्ए

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading