बोले-मोदी से प्रेरित हूं, भारत पहुंचे अलीबाबा के फाउंडर जैक मा

Wednesday, 26 November 2014

भारत पहुंचे अलीबाबा के फाउंडर जैक मा बोले-मोदी से प्रेरित हूं



फोटो: नई दिल्ली में फिक्की ऑडिटोरियम में भाषण देते जैक मा।  


नई दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर और चीन के सबसे धनी व्यक्ति जैक मा ने अपने पहले भारत दौरे पर एलान किया है कि वे यहां और ज्यादा निवेश करने के इच्छुक हैं। साथ ही उन्होंने तकनीकी उद्यमियों को मदद देने का भी भरोसा दिया। जैक मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना भी की। यह सबसे बेहतरीन समय है कि दोनों देश (भारत और चीन) मिलकर काम करें। मैंने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण सुने। उनके भाषण बहुत ही जुनूनी और प्रेरणादायी हैं। एक बिजनेसमैन होने के नाते मैं यही कहूंगा कि दोनों देशों को मिलकर साझा व्यापार को बढ़ावा देना चाहिए। मा फिक्की के एक कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत में अधिक निवेश करने और भारतीय उद्यमियों के साथ काम करना चाहता हूं। भारतीय तकनीकी में विकास दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूती देगा। साथ ही लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।’


भारत मोबाइल फोन वाला देश

मा ने कहा, भारत मोबाइल फोन वाला देश है। यह दोनों देश के उद्यमियों के लिए बेहतरीन मौके वाला समय है। बड़ी संख्या में भारतीय बिजनेस हमारे वेबसाइट पर मौजूद है। चीन में हमारे करीब 4 लाख कंज्यूमर हैं जो भारतीय चॉकलेट, मसाले और चाय खरीदते हैं। मैं समझता हूं कि भारत के पास ऐसे कई उत्पाद हैं जो वह चीन को बेच सकता है।


दिलाएंगे छोटे कारोबारियों को वैश्विक पहचान

वैश्विक स्तर पर अलीबाबा छोटे कारोबारियों के साथ काम करता रहेगा। अगले तीन सालों में हमारी रणनीति अलीबाबा को वैश्विक करने और ज्यादा से ज्यादा छोटे कारोबारियों को मदद देने की होगी। अगर वे हमारी सर्विस लेकर बिजनेस करते हैं तो निश्चित ही उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी।


यंगिस्तान का बिजनेस है इंटरनेट

इंटरनेट जवानों (यंग) के लिए एक जवान (यंग) बिजनेस है। भारत में बड़ी आबादी जवान है।  मैं एक टीचर था। इंटरनेट ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि भारत भी इंटरनेट के जरिए खुद को पूरी तरह बदल देगा।


चीन के सबसे धनी व्यक्ति

जैक मा चीन के सबसे धनी व्यक्ति हैं। इनकी कुल संपत्ति करीब 24.4 अरब डॉलर है। 1999 में इन्होंने पूर्वी चीन के कैपिटल हंगझाउ में अपने बिजनेस की शुरुआत की। रिसर्च फर्म आईडीसी के मुताबिक ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) के हिसाब से अलीबाबा दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन और मोबाइल कॉमर्स कंपनी है। चीन के इस रिटेल मार्केटप्लेस पर 30.7 करोड़ सालाना सक्रिय खरीदार हैं।


भारत बन रहा निवेश का पसंदीदा स्थान


भारत में निवेश और बिजनेस के सिलसिले में आने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। दुनिया के शीर्ष बिजनेस लीडर्स पिछले चार से पांच महीने के भीतर आए हैं। इनमें जैक मा का नाम भी अब शुमार होगा। इससे पहले फेसबुकके फाउंडर मार्क जुकेनबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट सत्या नडेला, अमेजन के जेफ बेजोस, गूगल के सुंदर पिछाई, कनाडा के निवेशक प्रेम वत्स और सॉफ्ट बैंक के मासायोसी सन भारत के दौरे पर आ चुके हैं।


 



बोले-मोदी से प्रेरित हूं, भारत पहुंचे अलीबाबा के फाउंडर जैक मा

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading