शारदा चिट फंड के तार अमेरिका से

Saturday, 22 November 2014


नई दिल्ली। कई हजार करोड़ के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच में सीबीआई को कई सनसनीखेज जानकारियां हासिल हुई हैं। सीबीआई की जांच में अब शारदा चिट फंड के तार अमरीका से जुड़ रहे हैं। सीबीआई को शक है कि आरोपियों ने निवेशकों के अहम डाटा मिटाने के लिए अमरीका में बने खास साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया। सीबीआई सूत्रों से आईबीएन 7 को मिली जानकारी के मुताबिक जांच की आंच अब पश्चिम बंगाल के कई बड़े नेताओं तक भी पहुंच सकती है।


गरीबों के हजारों करोड़ की लूट के इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक शारदा चिट फंड घोटाले के तार अब अमेरिका के बॉस्टन शहर से भी जुड़ रहे हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उन्हें शक है कि जिस सॉफ्टवेयर के जरिए निवेशकों के अहम जानकारियां मिटाई गई हैं वो सॉफ्टवेयर बॉस्टन में बनवाया गया है। सीबीआई ने आरोपी फर्मों के सॉफ्टवेयर की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो जांच में अमेरिकी कंपनियों से भी मदद ली जा सकती है।


सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पता लगा है कि संदिग्ध फर्मों के गैरकानूनी एजेंटों ने कुछ खास निवेशकों की अहम जानकारियां सफारी से डीलीट कर दिया। ताकि निवेशकों के पैसे गायब किए जा सकें। ये डाटा अमरीका के बोस्टन में एक खास सर्वर पर रखे गए थे। सीबीआई फिलहाल मिटाए गए डाटा को रिकवर करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ले रही है।


आईबीएन 7 को सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक की जांच में ये पता चला है कि केवल शारदा रियलिटी में ही निवेशकों को लुभाने के लिए 2.21 लाख एजेंट रखे गए थे। इन्हें निवेश की रकम का 30 फीसदी हिस्सा कमीशन के रूप में दिया जाता था।


सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने 160 फर्में बनाई थी और उनमें कम से कम 2459 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दिखावे के लिए कंपनी ने कोलकाता, उड़ीसा और त्रिपुरा के 15 बैंकों में 347 बैंक खाते खुलवाए थे।


लेकिन इनमें जमा रकम का रिकॉर्ड कहीं नहीं रखा जाता था। गिरफ्तारी से पहले पिछले साल छह अप्रैल को सीबीआई को भेजे गए सुसाइड नोट मे सुदिप्तो सेन ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। साथ ही इस पूरे मामले मे कई बड़े नेताओं के नाम भी लिए थे। सुदिप्तो की गिरफ्तारी के बाद उसके इस सुसाइड नोट को मजिस्ट्रेट के सामने हुए बयान में तब्दील कर दिया गया।


इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सवाल उठ रहे हैं। ममता की एक पेंटिंग को सुदिप्तो ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम चुकाकर खरीदी थी। वैसे इस मामले में सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में कई और बड़े नेताओं तक भी इस जांच की आंच पहुंच सकती है।



शारदा चिट फंड के तार अमेरिका से

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading