चीन कंपनी अलीबाबा ने ऑनलाइन में रिकॉर्ड तोड़ डाला। अलीबाबा ने एनुअल सिंगल्स डे में एक में घंटे में दो अरब डॉलर (करीब 120 अरब रुपए) की सेल कर डाली। इसे ऑनलाइन बिक्री का रिकॉर्ड माना जा रहा है।

पिछले साल अलीबाबा ने दोपहर तक 3.1 अरब डॉलर की ब्रिकी की थी। कंपनी ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए भारी-भरकम डिस्काउंट का सहारा लिया। अलीबाबा ने 2009 में चीन में ‘सिंगल्स डे’ को अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपनाया था। अलीबाबा कंपनी जिस पर गैजेट्स सभी सामान आसनी से मिल जाते हैं। चीन के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाज़ार के लिये यह दिन भारी बिक्री का दिन हो चुका है।
120 अरब की बिक्री,अलीबाबा ने बिक्री का तोड़ा रिकॉर्ड
No comments:
Post a Comment