शादी नाटक, कॉमेडी और थोड़ी बहुत मुश्किलों से भरा एक अलग सा अनुभव होता है, जिसे लगभग सभी को अपने जीवन में करना ही होता है। हालांकि, इससे पहले की आप इन अगल-अलग जायकों का अनुभव करें, क्यों न इसके सबसे पहले और यादगार मौके, अर्थात हनीमून का कुछ रोमांटिक और खास तरीके से मज़ा उठाया जाए। हर कपल को दांपत्य जीवन की इस सुखमय शुरूवात का पूरा आनंद लेना चाहिए और इसे रोमानी बनाना चाहिए। तो चलिये जानें कि कपल अपने हनीमून पर क्या रोमांटिक कर सकते हैं।
सुनने में ले ही यह भले ही उबाऊ सा लगे, लेकिन हनीमून पर साथ सनराइज़ देखना मजेदार अनुभव होता है। हाथों में हाथ डालकर सुबह-सुबह सूर्योदय की पहली झलक एक साथ देखने पर कामाल का रोमांटिक अहसास होता है।
सार्वजनिक जगहों पर प्यार जताना का एक अलग ही मज़ा है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो सार्वजनिक स्थलों पर उनका हाथ पकड़ कर उनके गालों को चूमने से हिचकिचाएं नहीं। उसे अपनी बाहों में उठाएं और उसे बताएं की आप जिंदगी भर उसे इसी प्यार भरे अहसास के साथ थाम कर रख सकते हैं।
हनीमून आनंद और आराम के लिए ही होता है। पर्यटन स्थलों का भ्रमण के साथ अच्छा स्पा लेने से आराम तो मिलता ही है, साथ ही एक कमाल का अहसास भी होता है। तो, साथ में स्पा लें और मन और तन को रिलैक्स कर लें।
एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर बीच पर या किसी रोमांटिक जगह जाएं, जहां जाकर आप दोनों को सिर्फ यही महसूस हो कि दुनिया में इससे खूबसूरत जगह और कोई नहीं और आप इस जगह के राजा और रानी हैं, जिनके बीच बहुत प्यार है।
हनीमून पर जब आप अपने साथी के साथ बीच पर या किसी रोमांटिक सी जगह पर कैंडल लाइट डिनर करते हैं, तो यह हनीमून को स्पेशल बना देता है। आप अपने पार्टनर के लिए ऐसा रोमांटिक डिनर सरप्राइज प्लान भी कर सकते हैं। डिनर को और भी स्पेशल बनाने के लिए अच्छे से तैयार हों और साथी के लिए डिनर के लिए कुछ और सरप्राइज भी रखें।
अक्सर हनीमून पर ज्यादातर जोड़ों के बीच थोड़ी हिचकिचाहट सी रहती है। लेकिन हनीमून शर्माने के लिए नहीं बल्कि खुल कर इस समय काआनंद लेने के लिए होता है। अपने प्यार को बाहों में भरकर आलिंगन करें, उन्हें यकीनन अच्छा लगेगा।
किस करना और गले लगाना अपके संबंधों को और प्रगाड़ बनता है और हनीमून के माहौल को और भी रोमानी बना देता है। साथी को हर दिन से अलग हटकर एक स्पेशल किस दें। निश्चित रूप से यह सबसे ज्यादा सेक्सी और रोमांटिक चीजों है।
हनीमून पर अगर थोड़ा एडवेंचर किया जाए तो साने पर सुहागे वाली बात हो जाती है। साथ में कुछ ऐसा करें जिससे आपको डर लगता हो। साथ में बेड-पैक तैयैर पर ट्रेकिंग पर निकल जाएं। पैरा ग्लाइडिंग करें या साथ में बाइकिंग या रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं।
हनीमून पर शरारतें भी जरूरी होती हैं। इससे दोनों के बीच हंसी-खुशी का माहौल बना रहता है और प्यार बढ़ाता है। उनके साथ कुछ शरारत करने के लिए आप वाइल्ड फेंटेसी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ में नॉटी गेम्स भी घर सकते हैं या लव टिज़ कर सकते हैं।
रिलेशन यानी संबंध को बेहतर बनाने के लिए दोनों तरफ से पहल जरूरी है, दोनों लोगों की सोच और भावनायें ही किसी रिश्ते को अच्छा बनाती हैं। रिश्ते के बीच उतार-चढ़ाव आना कोई नयी बात नहीं, लेकिन बुरे दिनों के बाद भी आप अपने रिश्ते के बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान बदलाव होता है और शायद यह समय की मांग भी हो। लेकिन कहीं ऐसा न हो इस रिश्ते को चलाने के लिए आप अपनी वास्तविकता भूल जायें और पूरी तरह बदल जायें। अच्छे रिलेशन के दौरान भी कुछ बातों को करना बिलकुल न भूलें।
किसी रिलेशनशिप में पड़ने के बाद उसे बेहतर बनाने के लिए लोग अक्सर खुद को भूलने लगते हैं। अपने पार्टनर को अच्छा और बेहतर अनुभव कराने के लिए आप वो सब कुछ करते हैं, जो उसे पसंद हो। लेकिन जब रिलेशन में छोटी-मोटी अनबन होना शुरू होती हैं, तो यही बात सबसे अधिक दुख भी देती है कि आपने अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए खुद को ही खो दिया। इसीलिए रिलेशनशिप में पार्टनर को झूठी खुशी देने के बजाय अपनी वास्तविक जीवन को ही कायम रखें
न भूलें ये रोमांटिक बातें : कपल अपने हनीमून पर
No comments:
Post a Comment