मुंबई
दुनिया एक बार फिर बड़ी मंदी के मुहाने पर खड़ी है। यह चेतावनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने दी है। गौरतलब है कि राजन ने 2005 में एक लेक्चर के दौरान फाइनैंशल सेक्टर में की गड़बड़ियों की तरफ संकेत करते हुए ग्लोबल बाजारों के ढहने की चेतावनी दी थी। उनकी यह चेतावनी 2008 में सच साबित हुई थी।रघुराम राजन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि विकसित देशों की गलत मॉनिटरी पॉलिसी की वजह से इतने बड़े पैमाने पर जोखिम वाले असेट तैयार हो गए हैं, जिसकी वजह से अब बड़ी गिरावट का खतरा मंडरा रहा है। रघुराम राजन ने कहा कि अगर इंवेस्टर्स ने इन असेट्स से हाथ खींचे तो पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। राजन ने मौजूदा हालात की तुलना 1930 की महान मंदी से की है।
राजन की चेतावनी, बड़ी मंदी के मुहाने पर खड़ी है दुनिया : RBI
No comments:
Post a Comment