'ग्राहक चुनने में सावधानी बरतें सेक्स वर्कर'

Monday, 18 August 2014

नई दिल्ली :- दुनिया भर में इबोला वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए देश में भी इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोलकाता के सोनागाछी में सेक्स वर्करों को इस बारे में सचेत किया जा रहा है। उन्हें निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने ग्राहक चुनने में सावधानी बरतें।images (4)

सोनागाछी कलकत्ता का सबसे बड़ा रेड लाइट इलाका है। यहां सेक्स वर्करों से कहा गया है कि वे खास तौर पर अफ्रीकी देशों से आने वाले ग्राहकों से संबंध ना बनाएं।

यहां काम करने वाला एक एनजीओ दुर्बर महिला समन्वय समिति है जो लगभग 13 हजार सेक्स वर्करों के साथ काम करता है। ये लोग सेक्स वर्करों की स्थितियों और लड़कियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में देखरेख करता है। फिलहाल ये लोग सेक्स वर्करों को इबोला के विषय में जानकारी दे रहे हैं और उनके लक्षणों के बारे में बता रहे हैं ताकि किसी मरीज को पहचाना जा सके। 


अफ्रीका बड़ा खतरा



 

Pages

Most Reading