तो मैं फौरन पुलिस बुला लूंगाः आमिर खान

Saturday, 23 August 2014

सुपरस्टार आमिर खान को सेंसर बोर्ड से फिल्म प्रमाणपत्र लेने के लिए कभी रिश्वत देने जैसी स्थिति से नहीं गुजरना पड़ा। आमिर कहते हैं कि अगर उनसे किसी ने रिश्वत मांगी तो वह फौरन पुलिस बुला लेंगे।​

​उल्लेखनीय है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार को सोमवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उन्हें मंगलवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कुमार के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, “मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।​”c11110a0-a3f5-4c3b-8cd1-3513eca3e36eWallpAutoWallpaper2


आमिर ने बुधवार को ​’​पीके​’​ का दूसरा पोस्टर ​लॉन्च करते समय संवाददाताओं को बताया, “मेरा उसके साथ कोई व्यक्तिगत अनुभव नहीं रहा है, इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।​”

​ ​सीबीएफसी के किसी एजेंट ने कभी रिश्वत लेने के लिए आपसे संपर्क किया? इसके जवाब में आमिर ने कहा, “मेरे साथ यह कभी नहीं हुआ। अगर ​ऐसा होता तो मैं ​ऐसा आदमी हूं कि अगर कोई मुझसे घूस मांगेगा तो तुरंत पुलिस बुला लूंगा। मैं तो तभी वहां इसकी आधिकारिक शिकायत करूंगा।”

आमिर खान की चर्चित फिल्म पीके 19 दिसंबर को रिलीज होगी। वह इन दिनों इसी सिलसिले में अलग-अलग जगहों पर पत्रकारों से मिल रहे हैं। यह फिल्म अभी से अपने पोस्टरों की वजह से विवादों में है।



तो मैं फौरन पुलिस बुला लूंगाः आमिर खान

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading