लाइफ में भरना है जोश, लगाएं प्यार का तड़का

Friday, 29 August 2014

जो महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ से बोरियत महसूस करती हैं उनक‌े लिए एक नया मंत्र आ गया है। द हेल्‍थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, वैसी महिलाएं जिन्हें अपनी सेक्स लाइफ बहुत बोरिंग दिखने लगी है उन्हें सेक्स में प्यार का तड़का लगाना चाहिए।
couple on the beach
नई रिसर्च के मुताबिक, सेक्स में प्यार का तड़का लगाने से बेडरूम में सेक्स को आप ज्यादा एंज्वॉय कर पाएंगे। इतना ही नहीं, ऐसा करने से सेक्स के दौरान संतुष्टि भी अधिक मिलती है।

पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की सोशोलोस्टि प्रोफेसर बेथ मोन्टेम्यूरो के मुताबिक, महिलाएं प्यार के कारण ही सेक्स से कनेक्ट होती हैं। प्यार के कारण ही उन्हें सेक्स करने का आनंद आता है।

20 से 68 साल की 95 महिलाओं पर ये छोटी सी स्टडी इंटरव्यू के दौरान की गई। इनमें से अधिकत्तर का यही कहना था कि प्यार होने पर ही सेक्स और मैरिज लाइफ में सेटिस्फेक्‍शन मिलता है।


क्या कहती हैं महिलाएं






No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading