जो महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ से बोरियत महसूस करती हैं उनके लिए एक नया मंत्र आ गया है। द हेल्थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, वैसी महिलाएं जिन्हें अपनी सेक्स लाइफ बहुत बोरिंग दिखने लगी है उन्हें सेक्स में प्यार का तड़का लगाना चाहिए।
नई रिसर्च के मुताबिक, सेक्स में प्यार का तड़का लगाने से बेडरूम में सेक्स को आप ज्यादा एंज्वॉय कर पाएंगे। इतना ही नहीं, ऐसा करने से सेक्स के दौरान संतुष्टि भी अधिक मिलती है।
पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की सोशोलोस्टि प्रोफेसर बेथ मोन्टेम्यूरो के मुताबिक, महिलाएं प्यार के कारण ही सेक्स से कनेक्ट होती हैं। प्यार के कारण ही उन्हें सेक्स करने का आनंद आता है।
20 से 68 साल की 95 महिलाओं पर ये छोटी सी स्टडी इंटरव्यू के दौरान की गई। इनमें से अधिकत्तर का यही कहना था कि प्यार होने पर ही सेक्स और मैरिज लाइफ में सेटिस्फेक्शन मिलता है।
क्या कहती हैं महिलाएं

अपने सेक्सुअल पार्टनर को प्यार करने वाली महिलाओं का ये भी कहना था कि वे अपनी सेक्सुअलिटी को अपने पार्टनर के साथ ज्यादा अच्छे तरीके से बांट पाती हैं।
महिलाएं जब प्यार में पड़ती हैं तो वे सेक्स के बारे में भी फेंटेसी करने लगती हैं क्योंकि वो सिर्फ अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं कर रही बल्कि उनके साथ अपने प्यार को जता भी रही हैं।
सर्वे में केवल 18 महिलाओं का मानना था कि सेक्सुअल रिलेशनशिप में प्यार की कोई जरूरत नहीं। बहरहाल, प्रोफेसर बेथ ने रिसर्च के नतीजों में पाया कि प्यार से सेक्स और सेक्स से मैरिज का गहरा रिश्ता है। महिला किसी को प्यार करती है तो उसे सेक्स करने में कोई दिक्कत नहीं होती। साथ ही रिश्ते में सेक्सुअल अनुभव होने के बाद शादी में बदलने में वक्त नहीं लगता।
लाइफ में भरना है जोश, लगाएं प्यार का तड़का
No comments:
Post a Comment