बहुत सी महिलाएं सिर्फ इसीलिए यात्राएं करती हैं ताकि वन नाइट स्टैंड के जरिए अपनी सेक्सुअल लिबर्टी को वापिस पा सकें हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में बात सामने आई है।
देखिए, सेल्फी खींचने का भूत सवार हुआ सनी लियोनी पर!
बिग न्यूज नेटवर्क में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इलिनोइस विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर लिजा द्वारा की गई इस रिसर्च में कुछ महिलाएं महसूस घर में और घर के बाहर दो तरीके से सेक्सुअल इन्काउंटर्स करती हैं।
पढ़िए,लिंडसे लोहान के सेक्स पार्टनर्स को लेकर मचा बवाल!
यानी कुछ महिलाएं घर में पार्टनर से सेक्स को एंज्वॉय करने से ज्यादा अजनबियों संग वन नाइट स्टैंड को ज्यादा एंज्वॉय करती हैं।
दरअसल, सर्वे में ये बात देखी गई कि सेक्सुअल एक्टिविटी कुछ भावनात्मक होती हैं तो कुछ अटैचमेंट से जुड़ी होती हैं।
देखिए,पहले टॉपलेस और अब पैंटलेस हो गई ये हसीना!
ये रिसर्च इजराइल और यूएस की 34 महिलाओं पर इंटरव्यू के माध्यम से की गई। रिसर्च के दौरान ही लिजा ने पाया कि कुछ टूरिज्म डेस्टिनेशंस ऐसी हैं जहां का लाइफ स्टाइल रोजमर्रा की लाइफ से एकदम भिन्न है। यानी कुछ जगहों का सोशल कल्चर काफी यूनिक है।
पढ़िए,गलती से पोस्ट की ऐसी तस्वीर कि नौकरी लगी दांव पर
लिजा ये भी कहती हैं कि युवाओं को इस बात को समझना होगा कि हर चीज वैकेशन पर संभव नहीं। उन्हें इस समझदारी से काम लेना होगा कि क्या सही है क्या गलत है।
छुट्टियों में औरतों को चाहिए सेक्स करने की आजादी!
No comments:
Post a Comment