कंपनी से पेआउट इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के दवारा मिलता है

Sunday, 31 August 2014

दोस्तों आज मैं आप को एक इंटरनेशनल कंपनी के बारे मैं बता रहा हूँ जो की पिछले 72 सालो से दुनिया मैं अपने प्रोडक्ट से अपनी एक खास पहचान बनायीं है ! 

दोस्तों कंपनी दुनिया के सात देशो के स्टॉक एक्सचेंज मैं लिस्टेड है और वॉच & जवैलरी का काम पिछले 72 सालो से
 दुनिया मैं कर रही है !

दोस्तों कंपनी का नाम है EMPIRE GROUP GOLD MINES CORPORATION COMPANY

दोस्तों कंपनी की वेब साइट http://empiregroupgmc.com/

दोस्तों कंपनी 8 देशो मैं चल रही और अभी भारत मैं प्री लांच हुई है और बिज़नेस प्लान के लिए इस वेब साइट पैर लिंक करो http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia

दोस्तों आज के दौर मैं हर जगह फर्जी कम्पनीयों का जाल फैला हुआ है जो सब लोगो का पैसा लूट लूट कर कम्पनीयां भाग जाती है !

दोस्तों एक बार इस प्लान को एक बार जरूर देखे अगर आप को इस प्लान मे किसी प्रकार की और अधिक जानकारी चाहिए तो सम्पर्क करे !

दोस्तों कंपनी ने कम्बोडिया में गोल्ड माईन्स मैं 20% की हिस्सेदारी खरीदी है और कंपनी नैस्डैक में गोल्ड माइंस कारपोरेशन के रूप में रजिस्टरड करने जा रही है !

दोस्तों कंपनी ने R.O.C ऑफ़ इंडिया में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर दिया है ! कंपनी जल्दी ही इंडिया में गोल्ड ट्रेडिंग का प्लैटफॉर्म खोलेगी जन्हा से आप 10 % से 18% तक के डिस्काउंट पर गोल्ड खरीद सकते हो !

दोस्तों कंपनी से पेआउट इंटरनेशनल डेबिट A.T.M कार्ड के दवारा मिलता है ! आल वर्ल्ड मैं कंही पर भी आप A.T.M. के दवारा पैसा निकल सकते हो !

Dear Friends,Pro-And-Cons-Of-Lump-Sum-Pension-Payout

welcome to 72 yrs company EMPIRE GROUPS. Details click the link.

HOME: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia

CORPORATE PROFILE: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia…(DOWNLOAD)

COMPANY TURNOVER: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia…

GROUP OF COMPANIES: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia…

BUSINESS PLAN : http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia…

ANALYSIS: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia#!achivers/c50d(CLICK PHOTO GRAPHS)

LATEST NEWS: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia#!news/c1cd2

COUNTRY WISE JOINING PLAN AND INVESTMENT RETURN: 

http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia#!price-list/cvdi

GIFT: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia#!gift/c2fc

ACHIEVERS IN INDIA : http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia#!gift/c2fc

ROC AND PRODUCTS: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia…

TRADING PLATFORM/TRADING LICENSE:http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia#!news/c1v6v

LOGIN FOR: http://empiregroupgmc.com/

Thanks for visit and showing interest on EMPEROR, keep watching latest movements and ATM ,MALAYSIA trip

With Best Regards

Dharam Singh 
09311845508
email: mlmsansar@gmail.com
web site: http://empiregroupgmc.com/
web site: http://empiehkclindia.wix.com/indiamalaysia



कंपनी से पेआउट इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के दवारा मिलता है

मोदी ने दिया चीन को 'संदेश':जापान की जमीन से

टोक्यो :- 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए वह वहां के कारोबारियों के लिए भारत में निवेश का बेहतर माहौल तैयार करने का वादा कर रहे हैं। जापान के पांच दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने वहां के कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में जापानियों को निवेश में मदद के लिए एक विशेष टीम ‘जापान प्लस’ गठित की जाएगी। उन्होंने चीन का नाम लिए बिना ’21वीं सदी के एशिया’ के लिए भारत और जापान को स्वाभाविक साझेदार बताकर इशारों-इशारों में अपनी मंशा भी जता दी। 

सोमवार को टोक्यो में जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स में हिन्दी में दिए अपने भाषण में कहा कि 21 वीं सदी एशिया की होगी यह तो सभी मानते हैं, लेकिन यह सदी कैसी होगी यह भारत और जापान के संबंधों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया दो धाराओं में बंटी है, एक विस्तारवाद की धारा है और दूसरी विकासवास की धारा है। हमें तय करना है कि विश्व को विस्तारवाद के चंगुल में फंसने देना है या विकासवाद के मार्ग पर जाने के लिए अवसर पैदा करना है। इन दिनों 18वीं सदी का विस्तारवाद नजर आता है, कहीं किसी के समंदर में घुस जाना, कहीं किसी की सीमा में घुस जाना। 21वीं सदी में शांति और प्रगति के लिए भारत और जापान की बड़ी ज़िम्मेदारी है।’


narendra_modi


माना जा रहा है कि मोदी के इस बयान का निशाना चीन था क्योंकि भारत और जापान दोनों के चीन के साथ सीमा विवाद हैं। चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर में कुछ द्वीपों को लेकर विवाद चल रहा है। जापान में इन द्वीपों को सेनकाकू के नाम से जाना जाता है, जबकि चीन के लोग इसे तियाओयू के नाम से जानते हैं। भारत में भी लद्दाख के क्षेत्र में चीन के सैनिक आए दिन घुसपैठ करते रहते हैं। पूरे अरुणाचल प्रदेश पर चीन अपना दावा जताता है। दक्षिणी चीन सागर में भी भारत और चीन के हित आपस में टकरा रहे हैं। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र पर बांध, अक्साई चीन, पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित में चीनी की लगातार तेज होतीं गतिविधियां भी दोनों देशों के बीच विवाद के कारण हैं। 

प्रधानमंत्री ने जापानी निवेशकों को आमंत्रित करते हुए बेहतर निवेश माहौल और तुरंत फैसले होने का वादा किया। कारोबारियों से रू-ब-रू मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ‘गुजराती होने के नाते व्यवसाय मेरे खून में है। इसलिए मेरे लिए इसे समझना आसान है। कारोबारियों को काम करने के लिए अच्छा माहौल चाहिए और यह उपलब्ध कराना सिस्टम और शासन की ज़िम्मेदारी है। हम इसी के लिए काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पिछला एक दशक कठिनाई में गुज़रा है, लेकिन अब पहली ही तिमाही में 5.7% की विकास दर के साथ हमने जंप लगाया है। इससे विश्वास पैदा हुआ है। नियम और कानूनों को बदले जा रहे हैं, जिनके परिणाम निकट भविष्य में दिखने लगेंगे।’ 

मोदी ने कहा, ‘भारत और जापान की जिम्मेदारी द्विपक्षीय संबंधों से भी आगे जाकर है। भारतीय और जापानी कारोबारी दुनिया की अर्थव्यवस्था को दिशा दे सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि हम स्किल डिवलेपमेंट और रिसर्च में जापान से मदद लेना चाहते हैं। हम सरकार के काम में तकनीक और ‘क्लीन एनर्जी’ के इस्तेमाल को बढ़ाना चाहते हैं, जिसमें जापान हमारी मदद कर सकता है। इस मौके पर मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत ‘जापान प्लस’ टीम बनाने का ऐलान भी किया, जो भारत में जापानी निवेश को आसान बनाने की दिशा में काम करेगी। 

इससे पहले मोदी जापान की शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए एक ‘छात्र’ के तौर पर 136 साल पुराने स्कूल गए ताकि ऐसी ही प्रणाली अपने देश में भी लागू की जा सके। प्रधानमंत्री ने भारत में जापानी भाषा पढ़ाने के लिए यहां के शिक्षकों को आमंत्रित किया और 21 वीं सदी को सही मायने में एशिया की सदी बनाने के उद्देश्य से एशियाई देशों में भाषाओं तथा सामाजिक मूल्यों के लिए सहयोग को आगे बढ़ाने की अपनी वकालत के बीच ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव भी दिया। 

मोदी ने तेइमेई प्राइमरी स्कूल में कहा, ‘यहां आने का मेरा इरादा यह समझना है कि आधुनिकीकरण, नैतिक शिक्षा और अनुशासन जापान की शिक्षा प्रणाली में किस प्रकार एकाकार हुए हैं। मैं 136 साल पुराने स्कूल में सबसे उम्रदराज छात्र के तौर पर आया हूं।’ प्रधानमंत्री को उप शिक्षा मंत्री माएकावा केहाई ने जापान की शिक्षा प्रणाली, खास कर सरकार संचालित प्रणाली और कामों के बारे में विस्तार से बताया। मोदी ने कुछ सवाल पूछे जैसे सिलेबस कैसे तैयार किया जाता है, क्या अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए परीक्षा एकमात्र मानदंड है, क्या छात्रों को सजा दी जाती है और उन्हें नैतिक शिक्षा कैसे दी जाती है? 
download
मोदी ने स्कूल के दौरे के दौरान कहा, ‘अब मैं ज्ञानवान महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि 21 वीं सदी एशिया की होगी। इसे वास्तविकता में बदलने के लिए एशियाई देशों को भाषाओं और सामाजिक मूल्यों की दिशा में सहयोग बढ़ाना चाहिए। इससे पूरी मानवता की सेवा होनी चाहिए।’ मोदी ने कहा कि सीबीएसई ने भारत में जापानी भाषा के पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है लेकिन देश में दक्ष जापानी टीचरों की कमी है। उन्होंने जापानी टीचरों को भारत में पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया।



मोदी ने दिया चीन को 'संदेश':जापान की जमीन से

जहां हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए सालाना,चीन का सबसे अमीर : गांव

Saturday, 30 August 2014

जियांगयिन। आलीशान बंगला, महंगी कार, अच्छी शिक्षा, हर तरह की सुख-सुविधाएं और वो भी मुफ्त में। ये एक सपना हो सकता है, लेकिन चीन के हुआझी गांव में रहने वाले लोगों के लिए ये कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है। ये गांव चीन के जियांगयिन शहर के पास है और इसे पूरे देश में सबसे अमीर कृषि गांव कहा जाता है। इस गांव में रहने वाले सभी 2000 रजिस्टर्ड लोगों की सालाना आमदनी एक लाख यूरो (करीब 80 लाख रुपए) है।6247_village 6253_village-2


हुआझी गांव आज एक सफल समाजवादी गांव का मॉडल पेश कर रहा है। हालांकि, शुरुआती दौर में गांव की तस्वीर ऐसी नहीं थी। 1961 में स्थापना के बाद यहां कृषि की हालत बहुत खराब थी, लेकिन गांव की कम्युनिस्ट पार्टी कमिटी के पूर्व अध्यक्ष रहे वू रेनवाओ ने इस गांव की सूरत ही बदल दी।


वू ने कैसे बदली गांव की सूरत


वू ने औद्योगिक विकास की योजना के लिए पहले गांव का निरीक्षण किया और फिर एक मल्टी सेक्टर इंडस्ट्री कंपनी बनाई। उन्होंने सामूहिक खेती की प्रणाली का नियम बनाया। इसके साथ ही, 1990 में कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया। गांव के लोगों को कंपनी में शेयरधारक बनाया गया।


मुफ्त में मिलती हैं सुविधाएं


गांव की स्टील, सिल्क और ट्रैवल इंडस्ट्री खास तौर पर विकसित है और इसने 2012 में मुख्य रूप से 9.6 अरब डॉलर का फायदा कमाया। गांव के लोगों के लाभ का हिस्सा कंपनी में शेयर होल्डर निवासियों के बीच बांटा जाता है। एक वेबसाइट के मुताबिक, उनके सकल वार्षिक आय का एक बड़ा हिस्सा यानी 80 फीसदी टैक्स में कट जाता है, लेकिन इसके बदले में रजिस्टर्ड नागरिकों को बंगला, कार, मुफ्त स्वास्थ्य सुरक्षा, मुफ्त शिक्षा, शहर के हेलिकॉप्टर के मुफ्त इस्तेमाल के साथ ही होटलों में मुफ्त खाने की सुविधा भी मिलती है।

 



जहां हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए सालाना,चीन का सबसे अमीर : गांव

एक ऐसा कॉन्सेप्ट जो एक नया इतिहास ब्नाने वाला है

सभी दोस्तों को प्यार भरा नमस्कार दोस्तों आज तक आपने कम्पनिया तो बहुत की होगी जिसमे से 95% आपका पैसा डूब ही गया होगा और 5% मिला भी होगा लेकिन बहुत जोखिम से ! आज मैं आप सभी के लिए लेकर आया हु एक बहुत ही ज़बरदस्त प्लेटफोर्म unlimited इनकम के साथ और बहुत अच्छा ग्रुप के साथ जुड़ने का सोभाग्य..
business plan ki साईट है:- www.capellacard.com
आगया है मार्केट में एक ऐसा कॉन्सेप्ट जो एक नया इतिहास ब्नाने वाला है
दोस्तों,आपको विश्वास तभी होगा जब आप ये प्लान करोगे
दोस्तों यह एक सुनहरा मौका है आपके पास कंपनी का शुरुआती दौर मे join करके इस मौके का फायदा उठायेimages

दोस्तों आज मैं आप को 1 ऐसा प्लान बताने जा रहा हूँ जो आपकी ज़िन्दगी फिजिकली और मेंटली रूप से बदल देगा ! तो क्या आप तैयार है मेरी बात को सुनने के लिए.मैं यकीं दिलाता हूँ की यह आपकी ज़िन्दगी का 1 ऐसा प्लान होगा जो आपको . इनकम देगा और दोस्तों इतिहास गवाह है के जब जब किसी ने कुछ नया किया है और सबसे पहले किया है उसी ने कामयाबी हासिल की है और उसी ने बहुत ज़यादा पैसा कमाया है

दोस्तों इसे कोई आम प्लान समझने की गलती मत करियेगा| क्योंकि ये एक ऐसा प्लान है जिसने अच्छो अच्छो के होश उड़ा दिए हैं| ज़रा इस साईट को क्लिक करके Concept में कंपनी का बिज़्नेस प्लान चेक करें BIG POWER LEG AND PROMOTION SUPPORT …….

CAPELLA CASH CARD”–LAUNCHED- withdrawal from VISA ATMs or as Debit Card for online shopping,hotel bill payments,flight bookings etc…you can enjoy benefits upto Rs 49,500/- Everyday… Joining Packages- 2500, 5000, 10000, 25000 nad 50000 . weekly 10% to 15 % for 20 weaks (PPI Income of Rs 250/- to Rs 7500/- for 20 Weeks) 10% direct and 10% binary …..(Daily Closing)…. Daily bank withdrawal….. REGISTER FREEhttp://capellacard.com/Member/Account Sponser Id – CC884072 ( Left Side ) Left Side for Power Leg Capella Card Mlm Bhupinder Singh Sirsa 9992367170

DEMO ID FOR VISIT BUSINESS PLAN …. CC179335 P.W. abc123



एक ऐसा कॉन्सेप्ट जो एक नया इतिहास ब्नाने वाला है

लाइफ में भरना है जोश, लगाएं प्यार का तड़का

Friday, 29 August 2014

जो महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ से बोरियत महसूस करती हैं उनक‌े लिए एक नया मंत्र आ गया है। द हेल्‍थ साइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, वैसी महिलाएं जिन्हें अपनी सेक्स लाइफ बहुत बोरिंग दिखने लगी है उन्हें सेक्स में प्यार का तड़का लगाना चाहिए।
couple on the beach
नई रिसर्च के मुताबिक, सेक्स में प्यार का तड़का लगाने से बेडरूम में सेक्स को आप ज्यादा एंज्वॉय कर पाएंगे। इतना ही नहीं, ऐसा करने से सेक्स के दौरान संतुष्टि भी अधिक मिलती है।

पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की सोशोलोस्टि प्रोफेसर बेथ मोन्टेम्यूरो के मुताबिक, महिलाएं प्यार के कारण ही सेक्स से कनेक्ट होती हैं। प्यार के कारण ही उन्हें सेक्स करने का आनंद आता है।

20 से 68 साल की 95 महिलाओं पर ये छोटी सी स्टडी इंटरव्यू के दौरान की गई। इनमें से अधिकत्तर का यही कहना था कि प्यार होने पर ही सेक्स और मैरिज लाइफ में सेटिस्फेक्‍शन मिलता है।


क्या कहती हैं महिलाएं






ऑनलाइन काम कर आप रोजाना अच्छा पैसा कम सकते है

Thursday, 28 August 2014


दोस्तों नमस्कार, एमएलएम में आज तक हम देखते आये है कि जितनी भी कंपनी इन्वेस्टमेंट के नाम पर आती है वह एक न एक दिन चली जाती है या बंद हो जाती है, क्या आप ये जानते है की कंपनी बंद क्यों हो जाती है ?E-commerce


क्योंकि वह सारी कंपनी आज तक सिर्फ रोलिंग (money rolling) करते हुए आई है, जहां धंधा आना बंद कंपनी भी बंद।



आज में आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसमें थोड़ा ऑनलाइन काम कर आप रोजाना अच्छा पैसा कम सकते है, और ये कंपनी कभी बंद भी नहीं होगी


यहाँ कंपनी को इन्वेस्टर नहीं चाहिए, हमें चाहिए ऑनलाइन की जानकारी रखने वाले और काम करने वाले लोग जो सोशल मीडिया से जुड़े हो


Social media like – facebook, twitter, orcuit, olx, quicker , or any mlm classified’s and many more.


Affiliate marketing के नाम पर काफी कंपनी आ के चली गई, जबकि affiliate marketing रियल में होता है, लेकिन उन कंपनी को इसलिए बंद होना पड़ा क्योंकि वह लोग सिर्फ रोलिंग (money rolling) करते हुए आई है, जहां धंधा आना बंद कंपनी भी बंद। :—


जरुरी यह जानना है की यहाँ www.goweb.in.net का टाई उप www.cityrox.com की classified’s वेबसाइट है, जिस पर हम रिय़ल मे ऐड पोर-ट submit करते है जिससे कंपनी को भी revenue generate होता हैं और वही आपने ब्रोकर (member) में बाट देती है!


कैसे जुड़े ?
www.goweb.in.net जो एम एल एम साइट है1


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे


call me +91 8534836550




ऑनलाइन काम कर आप रोजाना अच्छा पैसा कम सकते है

यह एक सुनहरा मौका है आपके पास

Wednesday, 27 August 2014

सभी दोस्तों को प्यार भरा नमस्कार दोस्तों आज तक आपने कम्पनिया तो बहुत की होगी जिसमे से 95% आपका पैसा डूब ही गया होगा और 5% मिला भी होगा लेकिन बहुत जोखिम से ! आज मैं आप सभी के लिए लेकर आया हु एक बहुत ही ज़बरदस्त प्लेटफोर्म unlimited इनकम के साथ और बहुत अच्छा ग्रुप के साथ जुड़ने का सोभाग्य..images
business plan ki साईट है:- www.capellacard.com
आगया है मार्केट में एक ऐसा कॉन्सेप्ट जो एक नया इतिहास ब्नाने वाला है
दोस्तों,आपको विश्वास तभी होगा जब आप ये प्लान करोगे
दोस्तों यह एक सुनहरा मौका है आपके पास कंपनी का शुरुआती दौर मे join करके इस मौके का फायदा उठाये

दोस्तों आज मैं आप को 1 ऐसा प्लान बताने जा रहा हूँ जो आपकी ज़िन्दगी फिजिकली और मेंटली रूप से बदल देगा ! तो क्या आप तैयार है मेरी बात को सुनने के लिए.मैं यकीं दिलाता हूँ की यह आपकी ज़िन्दगी का 1 ऐसा प्लान होगा जो आपको . इनकम देगा और दोस्तों इतिहास गवाह है के जब जब किसी ने कुछ नया किया है और सबसे पहले किया है उसी ने कामयाबी हासिल की है और उसी ने बहुत ज़यादा पैसा कमाया है

दोस्तों इसे कोई आम प्लान समझने की गलती मत करियेगा| क्योंकि ये एक ऐसा प्लान है जिसने अच्छो अच्छो के होश उड़ा दिए हैं| ज़रा इस साईट को क्लिक करके Concept में कंपनी का बिज़्नेस प्लान चेक करें BIG POWER LEG AND PROMOTION SUPPORT …….

CAPELLA CASH CARD”–LAUNCHED- withdrawal from VISA ATMs or as Debit Card for online shopping,hotel bill payments,flight bookings etc…you can enjoy benefits upto Rs 49,500/- Everyday… Joining Packages- 2500, 5000, 10000, 25000 nad 50000 . weekly 10% to 15 % for 20 weaks (PPI Income of Rs 250/- to Rs 7500/- for 20 Weeks) 10% direct and 10% binary …..(Daily Closing)…. Daily bank withdrawal….. REGISTER FREEhttp://capellacard.com/Member/Account Sponser Id – CC884072 ( Left Side ) Left Side for Power Leg Capella Card Mlm Bhupinder Singh Sirsa 9992367170

DEMO ID FOR VISIT BUSINESS PLAN …. CC179335 P.W. abc123



यह एक सुनहरा मौका है आपके पास

तो देर न करे तुरंत ज्वाइन करे

पूरी इंडिया में धूम मचा दिया है , .VIP TRADING के इन्वेस्टमेंट प्लान ने .. $10 T0 $99 का मिनिमम है इस के मल्टीप्ल जितना मर्जी इन्वेस्ट कर सकते हो , 0.50% रोज मिलेगा कार्य काल 400 दिन , $100 T0 $999 का मिनिमम है इस के मल्टीप्ल जितना मर्जी इन्वेस्ट कर सकते हो १% रोज मिलेगा कार्य काल 200 दिन; $1000 T0 $9999 का मिनिमम है इस के मल्टीप्ल जितना मर्जी इन्वेस्ट कर सकते हो 2% रोज मिलेगा कार्य काल 100 दिन; $10000 T0 ABOVE $ का मिनिमम है इस के मल्टीप्ल जितना मर्जी इन्वेस्ट कर सकते हो 5% रोज मिलेगा कार्य काल 40 दिन; सोमवार से शुकर्वार यानी के सप्ताह में ५ दिन और महीने में २० दिन मिलेगा २०० कार्य काल तक मिलेगा .. कार्य करने वाले व्यक्ति के लिए 5% डायरेक्ट और १०% बाइनरी है , और रिवार्ड्स भी है , तो देर न करे तुरंत ज्वाइन करे :-mlmWWW.VIPTRADINGUK.COM संपर्क- सूत्र ….. 
RAVI KANT:- +91 7278022939
www.viptradinguk.com
www.viptradinguk.com

WWW.VIPTRADINGUK.COM
REGISTRATION:- FREE
*MINIMUM INVEST:- $10
MAXIMUM INVEST:- $99
ROI PER DAY 0.50%
400 WORKING DAYS
*MINIMUM INVEST:- $100
MAXIMUM INVEST:- $999
ROI PER DAY 1%
200 WORKING DAYS
*MINIMUM INVEST:- $1000
MAXIMUM INVEST:- $9999
ROI PER DAY 2%
100 WORKING DAYS
*MINIMUM INVEST:- $10000
MAXIMUM INVEST:- $ ABOVE
ROI PER DAY 5%
40 WORKING DAYS
DIRECT COMMITION 5%
BINARY MACHING 10%
1st MACHING $2000 Left & $2000 Right 2nd MULTIPLE $2000 MACHING
REFERAL ID :- PARTHA
WWW.VIPTRADINGUK.COM
call now 00917278022939



तो देर न करे तुरंत ज्वाइन करे

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय : तिहाड़ के किसी कोने से अपनी संपत्ति बेचेंगे

Tuesday, 26 August 2014

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने खुद को जेल की कोठरी से तिहाड़ के ही परिसर में किसी ऐसे अतिथि गृह में भेजे जाने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई ताकि वो वहां से भारत तथा विदेशों में अपनी संपत्तियों को बेचने के बारे में बातचीत कर सकें. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग को मानते हुए दिल्ली सरकार से तिहाड़ जेल परिसर में रॉय के लिए ऐसा स्थान ढूढ़ने के लिए कहा है.


सुब्रत रॉय को सेबी में जमा करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने हैं. आदेशानुसार, यह राशि जमा करने के बाद ही उन्हें नियमित जमानत मिलेगी.


अतिथि गृह में स्थानांतरण के लिए दिया गया आवेदन जस्टिस टी एस ठाकुर की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष आया. पीठ ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री से यह मामला सुनवाई की लिए विशेष पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने को कहा.


पीठ ने कहा कि सुनवाई के लिए आने पर वह आवेदन पर गौर करेगी और इस पर जेल के प्राधिकारियों की प्रतिक्रिया मांगेगी. अधिवक्ता केशव मोहन के जरिये दाखिल इस आवेदन में कहा गया है कि भारत और विदेश में रॉय की संपत्तियां खरीदने के लिए आने वाले संभावित व्यक्तियों की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए सहारा समूह जेल परिसर में ही कोई जगह चाहता है.


आवेदन में कहा गया है कि संभावित खरीदार चाहते हैं कि बातचीत के दौरान रॉय स्वयं मौजूद रहें और सहारा समूह ने मांग की कि रॉय को तिहाड़ के अतिथि गृह में स्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया जाए. इस अतिथि गृह में परंपरागत जेल का माहौल और रोक नहीं है और खरीदार बिना किसी बाधा के यहां पूरी बातचीत कर सकते हैं.


सहारा समूह ने यह भी मांग की images (1)है कि रॉय तथा जेल में बंद दो और निदेशकों को बातचीत करने के लिए एक दिन में छह घंटे तक छूट दी जाए.


गौरतलब है कि सुब्रत रॉय और सहारा समूह के दो वरिष्ठ अधिकारी अशोक रॉय चौधरी और रविशंकर दुबे फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुब्रत रॉय पिछले करीब पांच माह से तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रॉय को अंतरिम जमानत पर या पेरोल पर छोड़ने से इंकार कर दिया था. लेकिन कोर्ट ने न्यूयार्क तथा लंदन में स्थित उनके लग्जरी होटलों को बेचने की अनुमति दे दी थी ताकि सेबी में जमा करने के लिए 10,000 करोड़ की राशि जुटाई जा सके. आदेशानुसार, यह राशि जमा करने के बाद ही उन्हें नियमित जमानत मिलेगी.





सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय : तिहाड़ के किसी कोने से अपनी संपत्ति बेचेंगे

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं : RBI ने किया क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. बैंक ने सीआरआर को 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट को 7 फीसदी पर स्थिर रखा है. एमएसएफ रेट 9 फीसदी पर कायम है. हालांकि बैंक ने एसएलआर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. अब एसएलआर 22 फीसदी हो गया है.TH18_BU_RBI_1056426e


केंद्रीय बैंक ने ऐसे समय में क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है जब मानसून की कमजोर बारिश से खाद्य मुद्रास्फीति और बढ़ने की आशंका है. बैंक का मानना है कि मानसून वाकई चिंता का विषय बना हुआ है और इससे मुद्रास्‍फीति प्रबंधन में दिक्‍कत आ सकती है.


आरबीआई ने जनवरी 2015 तक मुद्रास्‍फीति की दर 8 फीसदी जबकि जनवरी 2016 तक 6 फीसदी रखने का लक्ष्‍य रखा है. इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति 8 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है. केंद्रीय बैंक कहता रहा है कि मुद्रास्फीति पर काबू पाना उसकी पहली प्राथमिकता है.


टमाटर, आलू और प्याज जैसी खाद्य वस्तुओं के दाम अब भी सामान्य से ऊपर हैं. मानसून की बारिश सामान्य से कमजोर होने से आशंका है, इससे कीमतें खासकर खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ सकती है. जुलाई के आखिर तक मानसून बारिश सामान्य से 23 प्रतिशत कम रही है.





ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं : RBI ने किया क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान

कम पीएफ काटने वाली कंपनियों की जांच होगी और भी...

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने कुल वेतन का 50 फीसदी या उससे कम पीएफ काटने वाली कंपनियों की जांच के आदेश दिए हैं. ईपीएफओ के मुताबिक नियोक्ता वेतन को विभिन्न भत्तों में बांट रहे हैं. इससे पीएफ में अंशदान कम हो रहा है.


ईपीएफओ ने ऐसी कंपनियों की जांच के लिए 120 से ज्‍यादा फील्‍ड कार्यालयों को काम पर लगाया है. आदेश के मुताबिक कंपनियों की जांच का काम इस साल 31 अगस्‍त तक हो जाना चाहिए.


कई कंपनियां पीएफ में अपनी देनदारी कम करने के लिए कर्मचारी के वेतन को विभिन्न भत्तों में बांट देती हैं. इस समय कर्मचारियों के मूल वेतन पर 12 प्रतिशत की दर से पीएफ काटा जाता है. इतनी ही राशि एम्‍प्‍लॉयर को भी कर्मचारी के खाते में डालनी होती है.images


ईपीएफओ ने अपने विभिन्न कार्यालयों से इस मामले में 7 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. ईपीएफओ ने इस सिलसिले में इससे पहले नवंबर 2012 में वेतन आपस में जोड़ने के लिए अधिसूचना जारी की थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. हालांकि, बाद में मूल वेतन के साथ विभिन्न भत्तों को जोड़ते हुए पीएफ काटने की संभावनाओं पर विचार विमर्श के लिए एक समिति गठित की गई.


समिति ने कर्मचारियों के रिटायरमेंट से जुड़े लाभ की व्यवस्था मजबूत बनाने के इस विचार का समर्थन किया है.


कंपनी पहले से ही अलग अलग स्टेट मे वर्क कर रही है

एक ऐसा सिस्टम जिस मे आप अपनी दिमोंद जेवएलेरी बना सकते है वो भी हर माह किस्तो के रूप मे जमा करके इस मे आपको रु किस्त जमा करनी होती है आपकी किस्त हर माह एक तय जगह पर जमा होती है उस जगह आप पाते है एक . पार्टी जिस मे आप पाते है तंबोला ग़मे मे सर्प्राइज़ गिफ्ट साथ मे 10000/- का एक डाइमंड ज्यूयलरी जीतने का शानदार मौका आप हर माह 2500/- किस्त के रूप मे अदा करते है जो आप 12 माह तक अदा करते है 12 माह बाद आप पाते . . . . .,. . . . डाइमंड ज्यूयलरी ईगी सर्टिफाइड images
. सिस्टम . डाइमंड ज्यूयलरी . . . . . . इनकम भी कमाई जा सकती है इस मे लेवेल इनकम है जो के 5 लेवेल तक ले जा सकती है 
कंपनी के साथ काम करने के लिए आप किसे भी स्टेट से काम कर सकते है कंपनी पहले से ही अलग अलग स्टेट मे वर्क कर रही है 
ज़्यादा जानकरी के लिए कॉंटॅक्ट करे या अपना कॉंटॅक्ट नंबर लिखे 9911542452


pls log in  www.hstdiamonds.com 
इनकम लेवेल : 1st Level Rs. 1000 
2nd Level Rs. 200
3rd Level Rs. 100
4th Level Rs. 50
5th Level Rs. 50
Level No of Joining Time Payout
1st 1 Unlimited Rs. 1000
Bonus Income 10 Within 6 months Rs. 10,000 + Next 6 Instalments Free 
2nd Level 100 Unlimited 20000
3rd Level 1000 Unlimited One Lakh
4th Level 10000 Unlimited 5 Lakhs
5th Level 100000 Unlimited 50 Lakhs



कंपनी पहले से ही अलग अलग स्टेट मे वर्क कर रही है

कंपनी के बारे में आपको कुछ बता देता हूँ ,

Monday, 25 August 2014

दोस्तों आज मै आप के साथ एक ऐसी Opportunity शेयर करने जा रहा हुँ ,जिसने सभी mlm कम्पनियों के record तोड़ दिए हैं ,मै आपके सामने कुछ तत्थय रख रहा हु ,आप स्वयं निर्णय करें कि इस Company के साथ आपको जुड़ना चाहिए या नहीं। ….


सबसे पहले कंपनी के बारे में आपको कुछ बता देता हूँ , कंपनी का नाम YSLM है,और कंपनी की Website - www.wcdtup.com है,ये कंपनी China की है और Malaysia के बाद India में 15 AUG.14 में Launch होने जा रही है,

company ने मलेशिया में 500 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी अपने Coffey shops ,Restaurant Hotel & ऑफिस के लिए बिलकुल Cash खरीदी है,


कंपनी के Owner का नाम Mr ZHANG JIAN है,जोकि मात्र 27 वर्ष की आयु के है, इनका नाम China के 10 youngest Richest Entrepreneur में आता है

Mr ZHANG JIAN Future world’s Richest Person के Title से famous हो रहे है


आप Mr ZHANG JIAN के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस Video Link पर Click करे -download
https://www.youtube.com/watch?v=YshiZ0L0I0M


कंपनी ने मात्र एक वर्ष में 17 billion dollar का टर्नओवर किया है ,जोकि एक world Record है… …


कंपनी के साथ अब तक 100 million यानि 10 करोड़ मेम्बर जुड़ चुके है.जोकि अपने आप में एक अनोखा कीर्तिमान है। …


कंपनी के 2000 से भी अधिक Franchised Outlets है ,जहाँ 5000 से भी अधिक Quality Products Members के लिए मार्किट से 50 % कम रेट पर उपलब्ध हैं.……


अब तक कंपनी अपने मेंबर्स में 2500 से भी अधिक Luxury कारें ( BMW, FERRARI, LAND ROVER, PORSCHE ) Rewards के रूप में बाँट चुकी है


अब तक कंपनी अपने मेंबर्स में 50,000 से भी अधिक Motor bikes बाँट चुकी है …….


अब तक कंपनी अपने मेंबर्स में 600,000 से भी अधिक i phones बाँट चुकी है ………


कंपनी का Marketing Plan इस प्रकार है: …….


joining Package(A) – 7000/- है , जिसमे कंपनी आपको 32000 mah का Power Bank देती है, जोकि एक बहुत ही महत्तव की चीज़ है, इस Power Bank से आप न सिर्फ अपने mobile बल्कि अपने Laptop भी कई दिन तक Charge कर सकते है, आप इस product के रेट Market में मालूम कर सकते है ,7000/- का ही रेट है यानि आपके पैसे की पूरी कीमत आपको वापस मिल रही है ,


इसके अतिरिक्त कंपनी आपको अपने profit में शेयर होल्डर बनाते हुए 500 E share दे रही है,जिनकी value 7000 /- की ही है, जोकि एक बहुत ही लाभदायक Nonworking Income है, ये शेयर प्रत्येक 5 माह में Double हो जायेंगे,आप चाहे तो अपना profit withdraw कर सकते है या दोबारा Compounding में लगा सकते है,जोकि 5 वर्ष में 80 लाख से अधिक हो जाता है ,


इसके अतिरिक्त कम्पनी की तरफ से सभी Members के लिए


Working income इस प्रकार है :


कंपनी आपको प्रत्येक Direct पर 20% = 1400/- देती है OR


1:1 की Binary में 60% = 4200/-Per Level देती है पहले 5 Level तक ,इसके बाद 6th level से 700/- Per Pair unlimited depth तक देती है


यानि मात्र 1 -1 joining Left और Right में लगाते ही आपके 7000/- भी Return आ जाते है


दोस्तों अब दिल थामकर reward के बारे में पढ़ लीजिये,जोकि आज से पहले आपने कही नहीं सुना देखा होगा……


जब भी आपके 600 Pair बन जायेंगे ,बिना किसी समय सीमा के — 600 id Left और 600 id Right ( Only 600 Pair )


कंपनी आपको 12-15 lakh की BMW Car या आप चाहे तो Cash भी ले सकते है……


तो दोस्तों आप भी अपने सपने पूरे करना चाहते है तो जल्दी कीजिये अपने अपने city से Founder Member Position के लिए Fast & Fast Contact करे !


YSLM GROUP…..
www.yslm.co.uk



कंपनी के बारे में आपको कुछ बता देता हूँ ,

आपके लिये लाई है मार्किट से बेहतर


आप सभी का MGH ग्लोबल फैमिली में स्वागत है ! अभी हम प्री-लॉन्च हो रहे है वह भी पूरे प्रोडक्ट्स और ऑफिस > लीगल पेपर के साथ ! एक ऐसा प्लेटफार्म जहाँ आप इंटरनेशनल भी जॉइनिंग करवा सकते ह
ैं ! एक ऐसी कंपनी जहाँ पर आप को पूरी वैल्यू ऑफ मनी प्रोडक्ट मिल रहा है ! एक ऐसी कंपनी जहाँ पर आप को बेहतर इनकम OPPORTUNITY मिल रही है ! MGH का प्रोफाइल देखे गे तोह बस आप यही कहे गे की :यह दिल मांगे मोर ??download
MGH एक ऐसी कंपनी जो आप के लिये लाई है मार्किट से बेहतर और आप की पॉकेट को सुइट करता है और आप सब की जरुरत भी है यानि पावर बैंक (मोबाइल चार्जर WITHOUT इलेक्ट्रिक ) कही भी अपने मोबाइल को चार्ज करे कही पर भी ! आप एक साथ २ मोबाइल चार्जिंग कर सकते हैं ! और सब से ख़ास बात 8 से 10 बार तक मोबाइल चार्ज कर सकते हैं ! आप अगर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट :स्नैपडील :और बहुत सी ऑनलाइन यह प्रोडक्ट्स बेच रही है पर जब आप प्राइस टैग देखे गे तोह हैरान रह जाये गे कि RS. 5000 :6000 :7500 कीमत दिखाई दे गी ! MGH ग्लोबल में SAME 20000 Mah बैटरी पावर है ! और प्राइस RS. 2880 का है ! साथ में बिज़नेस OPPORTUNITY भी वह भी बाइनरी प्लान + 7 टाइप ऑफ़ इनकम ?? दोस्तों आज अभी कम्पनी जस्ट लांच हो रही है सोचे आप के पास मौका है अच्छी सी प्लेसमेंट पाने का सो यदि आप एक अच्छे प्लेटफार्म तलाश कर रहे हैं :तोह MGH से बेहतर हो नहीं सकता ! याद रखे मौका बार बार नहीं मिलता ?? अभी इंडिया में कंपनी अपने 3 प्रोडक्ट्स से लांच हो रही है ! 10 प्रोडक्ट्स पाइपलाइन में है जो जल्द ही इंडिया में लांच हो गे ! यानि हेल्थ प्रोडक्ट्स भी हैं वह भी जल्द आ रहे हैं : देर न करे :ज्वाइन करे ::
और जानना चाहते है तो :>>>>>
Thanks & Regards:
Mr. Ritesh kumar
Cell No: +91-9990470953
Skype : rmrigwani 
Website: Kindly Click Details: http://mghglobal.blogspot.in/
www.mghglobalvision.com 
http://mghglobal.blogspot.in/



आपके लिये लाई है मार्किट से बेहतर

ठीक एक माह बाद लालग्रह पर पहुंच जाएगा मंगलयान

Saturday, 23 August 2014

चेन्नई। मंगलयान अपने लक्ष्य से महज 30 दिन दूर है और 90 लाख किमी की दूरी तय करते ही यह लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर जाएगा।


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी है। इसरो के मुताबिक, मंगल आर्बिटर मिशन (एमओएम) मंगल से महज 90 लाख किमी दूर रह गया है। फिलहाल यह पृथ्वी से 18.9 करोड किमी दूर जा चुका है।


इसरो के वैज्ञानिकों के मुताबिक, 24 सितंबर को वह खास दिन आएगा, जब मंगल यान को मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कराया जाएगा।


छह मिनट बाद आते हैं संकेत


इसरो के अनुसार, मंगल यान तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल ये अपने 300 दिनों की गहरे अंतरिक्ष यात्रा में पृथ्वी से 1080 लाख किलोमीटर की दूरी पर पहुंच चुका है। अब पृथ्वी से मंगल यान तक संकेत पहुंचने में छह मिनट लगते हैं।


इसरो ने अपने मंगल यान अभियान से सबंधित फेसबुक पेज पर कहा है कि अंतरिक्ष यान और इसके पाचों पेलोड बहुत अच्छी तरह काम कर रहे हैं।


एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के तौर पर 11 जून को इसरो ने दूसरी बार इसके पथ में बदलाव कर इसे मंगल ग्रह के रास्ते पर आगे बढाया था। ये काम उन्होंने अंतरिक्षयान के 22 न्यूटन के प्रक्षेपकों को लगातार 16 सेकेंड तक चलाकर किया था।mangalyaan


वैसे अभी मंगल यान के पथ में एक बदलाव और किया जाना है, ये ट्रेजेक्ट्री बदलाव अगस्त में होगा। ये महत्वाकांक्षी मंगल यान आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल के जरिए पिछले साल 05 नवंबर को छोड़ा गया था।


450 करोड़ की इस परियोजना से वैज्ञानिकों को ग्रह से संबंधित शोध में मदद मिलेगी। यान और इस पर लगे उपकरणों के जरिए मंगल ग्रह के वातावरण और स्थितियों पर तमाम शोध किये जाने की योजना है।


- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-33-days-to-go-nine-months-after-liftoff-mangalyaan-ready-for-final-lap-168302#sthash.ME1tIf6s.dpuf



ठीक एक माह बाद लालग्रह पर पहुंच जाएगा मंगलयान

तो मैं फौरन पुलिस बुला लूंगाः आमिर खान

सुपरस्टार आमिर खान को सेंसर बोर्ड से फिल्म प्रमाणपत्र लेने के लिए कभी रिश्वत देने जैसी स्थिति से नहीं गुजरना पड़ा। आमिर कहते हैं कि अगर उनसे किसी ने रिश्वत मांगी तो वह फौरन पुलिस बुला लेंगे।​

​उल्लेखनीय है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार को सोमवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उन्हें मंगलवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कुमार के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा, “मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।​”c11110a0-a3f5-4c3b-8cd1-3513eca3e36eWallpAutoWallpaper2


आमिर ने बुधवार को ​’​पीके​’​ का दूसरा पोस्टर ​लॉन्च करते समय संवाददाताओं को बताया, “मेरा उसके साथ कोई व्यक्तिगत अनुभव नहीं रहा है, इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।​”

​ ​सीबीएफसी के किसी एजेंट ने कभी रिश्वत लेने के लिए आपसे संपर्क किया? इसके जवाब में आमिर ने कहा, “मेरे साथ यह कभी नहीं हुआ। अगर ​ऐसा होता तो मैं ​ऐसा आदमी हूं कि अगर कोई मुझसे घूस मांगेगा तो तुरंत पुलिस बुला लूंगा। मैं तो तभी वहां इसकी आधिकारिक शिकायत करूंगा।”

आमिर खान की चर्चित फिल्म पीके 19 दिसंबर को रिलीज होगी। वह इन दिनों इसी सिलसिले में अलग-अलग जगहों पर पत्रकारों से मिल रहे हैं। यह फिल्म अभी से अपने पोस्टरों की वजह से विवादों में है।



तो मैं फौरन पुलिस बुला लूंगाः आमिर खान

छुट्टियों में औरतों को चाहिए सेक्स करने की आजादी!

बहुत सी महिलाएं सिर्फ इसीलिए यात्राएं करती हैं ताकि वन नाइट स्टैंड के जरिए अपनी सेक्सुअल लिबर्टी को वापिस पा सकें हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिसर्च में बात सामने आई है।

देखिए, सेल्फी खींचने का भूत सवार हुआ सनी लियोनी पर!

बिग न्यूज नेटवर्क में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इलिनोइस विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर लिजा द्वारा की गई इस रिसर्च में कुछ महिलाएं महसूस घर में और घर के बाहर दो तरीके से सेक्सुअल इन्काउंटर्स करती हैं।
beach-girls-1-1-1-1-1-1-53170b9e67c74_exl
पढ़िए,लिंडसे लोहान के सेक्स पार्टनर्स को लेकर मचा बवाल!

यानी कुछ महिलाएं घर में पार्टनर से सेक्स को एंज्वॉय करने से ज्यादा अजनबियों संग वन नाइट स्टैंड को ज्यादा एंज्वॉय करती हैं।

दरअसल, सर्वे में ये बात देखी गई कि सेक्सुअल एक्टिविटी कुछ भावनात्मक होती हैं तो कुछ अटैचमेंट से जुड़ी होती हैं।

देखिए,पहले टॉपलेस और अब पैंटलेस हो गई ये हसीना!

ये रिसर्च इजराइल और यूएस की 34 महिलाओं पर इंटरव्यू के माध्यम से की गई। रिसर्च के दौरान ही लिजा ने पाया कि कुछ टूरिज्म डेस्टिनेशंस ऐसी हैं जहां का लाइफ स्टाइल रोजमर्रा की लाइफ से एकदम भिन्न है। यानी कुछ जगहों का सोशल कल्चर काफी यूनिक है।

पढ़िए,गलती से पोस्ट की ऐसी तस्वीर कि नौकरी लगी दांव पर

लिजा ये भी कहती हैं कि युवाओं को इस बात को समझना होगा कि हर चीज वैकेशन पर संभव नहीं। उन्हें इस समझदारी से काम लेना होगा कि क्या सही है क्या गलत है।



छुट्टियों में औरतों को चाहिए सेक्स करने की आजादी!

आप भी एक बार पूरी साईट विजिट करे


दोस्तों नमस्कार –
प्लान वही करो जिसके प्लान में दम हो आप का प्लान सुन कर अच्छे से अच्छा लीडर सोचे की अगर प्लान करना है तो यही,
करना है दोस्तों आज यही हालत( red corpet managment )के साथ हो रही है एक बार अगर पुरे प्लान को कोई देख ले तो इन्वेस्टमेंट प्लान
करेगा तो सिर्फ और सिर्फ www.wealthvalley.net ही करेगा आज में आप से ये बात पुरे विस्वास के साथ इसीलिए कह पा रहा हु की,

पिछले एक साल से कंपनी लगातार पेमेंट कर रही हे. किसी का सिंगल पेआउट नहीं रुका, दोस्तों आने वाले 5 साल तक दूसरी कंपनी करने की ज़रूरत नहीं होगी,

इसमें विथड्रॉवल लगाने की ज़रूरत नहीं. पेआउट हर १० दिन में डायरेक्ट आपके अकाउंट में ट्रांसफर होता हैं.

मैंने इसका रिजल्ट देखा है. आप भी एक बार पूरी साईट विजिट करे आप को भी विस्वास हो जायेगा की ये प्लान सबसे ज्यादा समय चलेगा

और सबसे ज्यादा इनकम भी देगा एक बार जुड़ के देखो आप इसके दीवाने हो जायेंगे

Referral Link : wealthvalley.net/RefEntry.aspx?refid=EA40A9E9&Leg=Limages

बिज़नेस प्लान:-

1000/- टॉप उप मल्टीपल १ लॅक तक

डायरेक्ट- 5%

बाइनरी 10%

आर ओ आई – 10%एव्री 10 days

क्लोसिंग- 10th, 20th, 30th

बाइनरी Minimum 2 lac matching amount

कैपिंग – 3,00,000

पेमेंट जेनरेट- हर १० दिन में

डिडक्शन- 20%

Re-top up कंडीशन After 20 ROI ID will be top-up same amount

पेआउट ट्रान्सफर date 7,17 or 27 in month

more detail- 8251054044



आप भी एक बार पूरी साईट विजिट करे

आनेवाले भविष्य को खुशहाल बनाएँ

Thursday, 21 August 2014

New golden opportunity with salary income has launched today dont miss this chance … www.richlife4u.com अपने आनेवाले भविष्य को खुशहाल बनाएँ दोस्तोँ ये PRAN नहिँ हम सबका प्राण है भारत सरकार द्वारा संचालीत PFRDA स्वावलंबन योजना NPS की पेंशन स्कीम का प्राण कार्ड का लाभ उठाएँ इसमे पैसा कमाने के लीये, न कोई ज्यादा पैसा लगाना है, ना तो कोई झूठ बोलकर चिटींग करनी है, और ना तो लोगों की बद दुआ लेनी है. इसमे लोगोंकी सेवा करने के साथ-साथ अपको पैसा भी मिलता है ये हुई अपने और अपने परीवार की बुढ़ापे की सुरक्षा।अब सिर्फ Rs. 999/-, 1199/-,और 1499/, आप कम से कम 999 के REGISTRATION PACKAGE मे जॉइनिंग लेकर BINARY INCOME कर सकते हो First Ratio 2:1 Or 1:2 Matching Bonus Rs.300/-.Then 1:1=DAILY ,weekly Rs.100/-PER PAIR Capping 10 Pairs Daily POWER LEG C/ F DIRECT REF. RS.50 P.PAIR, PERFORMANCE Bonus, SALARY & Royalty Income और SECURITY के लिए वर्किँग मेँबर्स को HEALTH INSURANCE भी है साथ मेँ AWARDS & MANY MORE आज हि अपनी टॉप ID बुक किजिए for more details & power leg please visit www.richlife4u.com



आनेवाले भविष्य को खुशहाल बनाएँ

'ग्राहक चुनने में सावधानी बरतें सेक्स वर्कर'

Monday, 18 August 2014

नई दिल्ली :- दुनिया भर में इबोला वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए देश में भी इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोलकाता के सोनागाछी में सेक्स वर्करों को इस बारे में सचेत किया जा रहा है। उन्हें निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने ग्राहक चुनने में सावधानी बरतें।images (4)

सोनागाछी कलकत्ता का सबसे बड़ा रेड लाइट इलाका है। यहां सेक्स वर्करों से कहा गया है कि वे खास तौर पर अफ्रीकी देशों से आने वाले ग्राहकों से संबंध ना बनाएं।

यहां काम करने वाला एक एनजीओ दुर्बर महिला समन्वय समिति है जो लगभग 13 हजार सेक्स वर्करों के साथ काम करता है। ये लोग सेक्स वर्करों की स्थितियों और लड़कियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में देखरेख करता है। फिलहाल ये लोग सेक्स वर्करों को इबोला के विषय में जानकारी दे रहे हैं और उनके लक्षणों के बारे में बता रहे हैं ताकि किसी मरीज को पहचाना जा सके। 


अफ्रीका बड़ा खतरा



आपके लिए एक अच्छा अवसर है

दोस्तो मैं आज आपके सामने एक ऐसे कांसेप्ट की चर्चा करने जा रहा 
हूँ जिसमें देश के कोने -कोने से लोग जुड़ रहे है और जुड़कर काफ़ी लंबी 
टीम भी बना रहे है ! आज आपके लिए एक अच्छा अवसर है जिसमे 

जुड़कर आप अपनी आमदनी को कई गुना बढ़ा सकते है ! कंपनी ने यह 
भी वादा किया है की payout की शिकायत बताने वाले को ५०००० का 
इनाम भी देगी। इस कंपनी का उद्देश्य एक मिशाल कायम करना है और 
यह आप सभी लीडर्स के सहयोग से मिशाल कायम कर रही है। मार्केट 
के इस दौर मे यह एक अच्छा समय है इसके चलते ना जाने कितनी 
कंपनी आई और गयी लेकिन laxemholidays.com का प्लान इतना 
सिस्टम से है कि कभी अपने लीडर्स को शिकायत का मौका ही नही 
मिलेगा।images
www.laxemholidays.com
Registration / sign up – Totally free.
Join with india’s no-1 team -दोस्तों आप भी अपने सपने 
पूरे करना चाहते है तो जल्दी कीजिये अपने अपने city से Founder 
Member Position के लिए Fast & Fast Contact करे ! 
CONTACT – FOR MORE INFORMATION AND EARN 1 CR FROM 
THIS COMPANY CALL ONLY big leaders power leg, AND 
FULL SUPPORT sponser-king1 BK-9045145764



आपके लिए एक अच्छा अवसर है
 

Pages

Most Reading