नई दिल्ली । आम भारतीय जल्द ही ‘लखपति’ बनेगा। भारत में प्रति व्यक्ति आय चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 88,538 रुपये होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इस तरह आम भारतीय की मासिक आय अब 7,378 रुपये हो गई है।
केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय आय के आंकड़े जारी किए जिनके अनुसार चालू कीमतों पर वित्त वर्ष 2014-15 में प्रति व्यक्ति आय 8,150 रुपये की वृद्धि के साथ बढ़कर 88,538 रुपये होने का अनुमान है। पिछले साल चालू कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय 80,388 रुपये थी।
हालांकि स्थिर मूल्यों (2011-12) पर प्रति व्यक्ति आय 74,193 रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह 69,959 रुपये थी। इस तरह स्थिर मूल्यों पर इसमे 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा जीडीपी की गणना का तरीका और आधार वर्ष बदलने के बाद प्रति व्यक्ति आय के ये आंकड़े आए हैं। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 30 जनवरी को यह बदलाव किया था।
खुशखबरी !जल्द हर भारतीय बनेगा लखपति
No comments:
Post a Comment