वॉशिंगटन (9 फरवरी): आपको अगर कहा जाए कि जल्द ही आपकी कार किसी स्विच की जगह आंखों के स्कैन से स्टार्ट होगी, तो शायद आप यकीन करें! लेकिन यह सच है।
अमेरिका की एक कंपनी गाड़ियों के लिए आइरिस आइडेंटिटी ऑथिंटिकेशन टेक्नॉलजी पर काम कर रही है। इसमें गाड़ियों को स्टार्ट करने के लिए ड्राइवर की आंखों की पहचान की जरूरत पड़ेगी।
यह टेक्नॉलजी आंख के 240 बिंदुओं को चेक करती है और गाड़ी को तभी स्टार्ट करती है जब स्कैन ड्राइवर की आइरिस टेंपलेट से मैच हो जाए।
आपको बता दें कि आईलॉक ने आईलॉक आईडी के साथ अपनी पहली पीसी 2015 के कंजयूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में प्रदर्शित किया था।
कमाल का आविष्कार, अब आंखों से स्टार्ट होगी कार
No comments:
Post a Comment