भारत बनेगा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट, साल 2020 तक

Friday, 6 February 2015

भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2007 में भारतीय इंटरनेट बाजार में 50 मिलियन यूजर्स की संख्या बढ़कर 100 मिलियन तक पहुंच थी। वहीं, 2014 में ये आंकड़ा 300 मिलियन के पार पहुंच गया है। मार्गन स्टैनली रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय इंटरनेट मार्केट में बिकने वाले प्रोडक्ट का साइज भी 2020 तक 137 बिलियन तक पहुंच सकता है, जो 2013 में सिर्फ 11 बिलियन का था। वहीं, मार्केट वैल्यु की बात करें तो इंडस्ट्री 160 बिलियन डॉलर से लेकर 200 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। मार्गन स्टैनली के एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत में इंटरनेट ने उद्यमियों के लिए नई राह खोली है। ई-कॉमर्स की शुरुआत के लिए इंटरनेट का बड़ा योगदान रहा है। यूएस और चीन की तरह भारत में भी इंटरनेट ने शॉपिंग को भी आसान बनाया। अगर इतनी तेजी से ही भारत में इंटरनेट फैलता रहा तो 2020 तक इंडियन इंटरनेट मार्केट चीन से भी बड़ा हो जाएगा।


ई-कॉमर्स का बड़ा योगदान


ई-कॉमर्स और ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग में भी भारतीयय इंटरनेट मार्केट का बड़ा योगदान रहा है। 2013 में भारतीय इंटरनेट 8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 11 बिलियन डॉलर हो गया। इसमें ई-कॉमर्स(3 मिलियन) और ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग(800 मिलियन डॉलर) का योगदान रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इंटरनेट मार्केट वर्ष 2020 तक 137 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा।


किसका होगा कितना शेयर


66 फीसदी सीएजीआर की रफ्तार वर्ष 2020 तक भारतीय इंटरनेट में ई-कॉमर्स का सबसे बड़ा हिस्सा होगा। इसका शेयर 102 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। दूसरा बड़ा हिस्सा ट्रैवल का होगा जो 20 फीसदी सीएजीआर से 28 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं, ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग 37 फीसदी सीएजीआर से 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। अमेरिका और चीन में गूगल, फेसबुक और ट्वीटर को छोड़कर ई-कॉमर्स कंपनियों का 50 फीसदी से ज्यादा का इंटरनेट मार्केट में शेयर है।


चीन से 7 साल पीछे है भारत


इंटरनेट पेनिट्रेशन और ऑनलाइन शॉपिंग की तुलना करें तो भारत अपने पड़ोसी मुल्क चीन से 7 साल पीछे है। वर्ष 2013 भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या जहां लगभग 18 फीसदी थी, वहीं चीन में ये आकंड़ा 45 फीसदी से ज्यादा है। अगर ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो 2013 में भारतीय इंटरनेट मार्केट में सिर्फ 10 फीसदी ऑनलाइन शॉपर्स हैं जबकि चीन में ये आंकड़ा बहुत बड़ा है। वहां ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स की संख्या 50 फीसदी के करीब है


भारत में इंटरनेट यूजर्स(2014)


इंटरनेट यूजर्स- 30.2 करोड़
स्मार्टफोन इंटरनेट यूजर्स- 14 करोड़
फेसबुक यूजर्स- 11.2 करोड़

वाट्सएप यूजर्स- 7 करोड़

फ्लिपकार्ट यूजर्स- 6.8 करोड़

ऑनलाइन शॉपर्स- 3 करोड़

लिंक्डइन यूजर्स- 2.8 करोड़


स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ी संख्या


भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, चीन में ये आंकड़ा बहुत बड़ा है। भारत में 2015 तक जहां 155 मिलियन लोग स्मार्टफोन यूजर्स हैं। वहीं, चीन में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 400 मिलियन से भी ज्यादा है।


मोबाइल वॉलेट का भी बढ़ेगा चलन


भारतीय इंटरनेट मार्केट में मोबाइल वॉलेट का चलन तेजी से बढ़ेगा। भारत की जनसंख्या को देखते हुए अभी ये आंकड़ा छोटा है लेकिन, वर्ष 2020 तक ये आंकड़ा तेजी 75 फीसदी जनसंख्या तक अपनी पहुंच बना लेगा। वहीं, इनकी तुलना में डेबिट और क्रेडिट की संख्या काफी कम होगी।





भारत बनेगा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट, साल 2020 तक

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading