भारत दुनिया में अव्वल ,..पब्लिक हॉलीडे में

Saturday, 17 January 2015

holidays
नई दिल्ली : क्या आपको पता है कि पब्लिक हॉलीडे के नाम पर भारत दुनिया भर के देशों में अव्वल है। ट्रैवल पोर्टल Wego की एक स्टडी के मुताबिक 21 पब्लिक हॉलीडे के साथ भारत का नाम इस फेहरिस्त में पहला स्थान है। अलग अलग प्रदेशों में उनके रीति-रिवाज के मुताबिक पब्लिक हॉलीडे की ये संख्या और भी बढ़ जाती है।


पोर्टल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जोचिम होल्टे ने स्टडी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 सार्वजनिक अवकाश के साथ इस सूची में दूसरा नंबर फिलीपीन्स का है। इसी तरह इस साल चीन हॉन्गकॉन्ग में 17, पाकिस्तान और थाईलैंड में 16, मलयेशिया और वियतनाम में 15, इंडोनेशिया में 14. ताइवान और दक्षिण कोरिया में 13, यूएई और सिंगापुर में 11 और ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड में 10 सार्वजनिक छुट्टियां मिलेंगी।


यूरोप की बात करें तो स्पेन और इंग्लैंड में ज़्यादा छुट्टियां नहीं दी जाती। यहां सिर्फ 6 पब्लिक हॉलीडे दिए जाते हैं।


रूस में सिर्फ 12 छुट्टियां दी जाती हैं। वहीं अमेरिका में 10 पब्लिक हॉलीडे दिए जाते हैं।



भारत दुनिया में अव्वल ,..पब्लिक हॉलीडे में

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading