आगे निकल गया भारत,ग्रोथ के मामले में चीन से भी...

Saturday, 10 January 2015

नई दिल्ली: भारत में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की वृद्धि दर दिसंबर में चीन से अच्छी रही। हालांकि इस महीने इमर्जिंग मार्केट्स की वृद्धि दर कुल मिलाकर फीकी ही रही। यह बात एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में कही गई है।



कंपनियों के परचेज मैनेजरों के सर्वे पर आधारित पीएमआई इंडेक्स में उभरते बाजारों से संबंधी एचएसबीसी सूचकांक (ईएमआई) दिसंबर में बढ़कर तीन माह के उच्चतम स्तर 51.7 पर पहुंच गया। यह नवंबर में छह महीने के न्यूनतम स्तर 51.2 पर था लेकिन अभी भी यह सिर्फ धीमी वृद्धि का ही संकेत है। पिछले पूरे साल में सूचकांक औसतन 51.4 पर रहा जो 2005 में शुरू हुए इस सर्वेक्षण में दर्ज अब तक का न्यूनतम आंकड़ा है।



दिसंबर में चार प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संबंध में मिश्रित संकेत मिले। चीन ने लगातार आठवें महीने वृद्धि दर्ज की जबकि भारत की वृद्धि में सुधार जारी है, पर इसमें अनिश्चितता भी बनी हुई है। ब्राजील में 9 महीने में 8 बार उत्पादन घटा जबकि रूस में भारी गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर के दौरान भारत के लिए मिश्रित सूचकांक जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर दोनों का आकलन करता है, 52.9 पर रहा जबकि चीन का सूंचकांक 51.4, ब्राजील 49.2 और रुस का मिश्रित सूचकांक 47.2 रहा। सूचकांक 50 से उपर रहने का अर्थ है वृद्धि।



आगे निकल गया भारत,ग्रोथ के मामले में चीन से भी...

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading