विदेशी बैंकों पर RBI का दिशानिर्देश बहुमूल्य कदम: USIBC

Tuesday, 14 January 2014

वाशिंगटन : भारत में परिचालन करने वाले विदेशी बैंकों के परिचालन के मामले में आरबीआई के दिशानिर्देश बहुमूल्य कदम है और इससे उद्योग को नियामकीय पारदर्शिता मिलेगी। यह बात अमेरिकी भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने कही। यूएसआईबीसी ने हालांकि आरबीआई से कुछ स्पष्टीकरण मांगा।news


यूएसआईबीसी के अध्यख रॉन सामर्स ने कहा, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि एक ही माडल सब पर लागू नहीं किया जाएगा और इस तरह इसने अपनी संतुलित, बेहतर सम्मानित संस्थान की प्रतिष्ठा कायम रखी है जो उपभोक्ता समेत सभी संबद्ध पक्षों को ध्यान में रखता है। भारत में अमेरिका के व्यापारिक हितों की वकालत करने वाली यूएसआईबीसी में शीर्ष अमेरिकी और भारतीय कंपनियां शामिल हैं।



विदेशी बैंकों पर RBI का दिशानिर्देश बहुमूल्य कदम: USIBC

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading