'AAP' का बड़ा फैसला, सभी राज्यों से लड़ेगी लोकसभा चुनाव

Saturday, 4 January 2014

नई दिल्ली। दिल्ली में जीत का परचम लहराने के बाद अब आम आदमी पार्टी [आप] की निगाहें 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिक गई हैं। इसी के मद्देनजर शनिवार सुबह आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सभी राज्यों में अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। पार्टी नेता संजय सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने के अंदर सभी राज्यों में लोकसभा सीट के उम्मीदवार पर पार्टी चर्चा करेगी।AA


आप की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने से पहले पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच होने वाले मुकाबले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की आम जनता को अन्य विकल्प के बारे में सोचना चाहिए।

योगेंद्र यादव ने कहा, उनका सपना है कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनें। साथ ही कुमार विश्वास को अमेठी से लोकसभा प्रत्याशी बनाये संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस मामले पर पार्टी की ओर से अभी कोई अधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।

पढ़ें : बगैर पीएम प्रत्याशी आम चुनाव में उतरेगी ‘आप’

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए 12 जनवरी से प्रचार शुरू करेगी। इसी दिन पार्टी के नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह लखनऊ से अमेठी तक रोड शो करेंगे। साथ ही अमेठी में जन विश्वास रैली की भी तैयारी है।



'AAP' का बड़ा फैसला, सभी राज्यों से लड़ेगी लोकसभा चुनाव

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading