सेक्स कीजिए, सफलता कदम चूमेगी

Sunday, 5 April 2015

सेक्स के कई फायदे आपने सुन रखे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि सेक्स आपके करियर में भी बहुत मददगार साबित हो सकता है। क्लिक करें…


सेक्स करें, सैलरी बढ़ेगी:


चौंक गए न! आप इसका गलत मतलब निकालें, इससे पहले हम आपको बता दें कि इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ लेबर की रिसर्च के मुताबिक जो लोग सप्ताह में कम से कम 4 बार सेक्स करते हैं, उनके अपने सहकर्मियों से ऊंची सैलरी पाने की संभावना अधिक रहती है। सेक्स करने से इंसान खुश भी रहता है और सेहतमंद भी। इसका सीधा सकारात्मक असर आपके काम पर भी पड़ता है। और अच्छा काम करेंगे, तो सैलरी तो बढ़ेगी ही।


सेक्स करें और उम्र बढ़ाएं:


सेक्स को तनाव दूर करने में काफी सहायक माना जाता है। तनाव नहीं होगा, तो आपकी मानसिक सेहत सही रहेगी, और अच्छी मानसिक सेहत का सीधा संबंध अच्छी शारीरिक सेहत से होता है। शैरॉन नॉर्लिंग की किताब ‘योर डॉक्टर इज रॉन्ग’ के मुताबिक फ्रीक्वेंट ऑर्गैजम से आपकी जिंदगी में 3 से 8 साल का इजाफा हो सकता है।


सेक्स करें और जवां रहें:


सेक्स के दौरान डिहाइड्रोएपिऐंड्रोस्टीरॉन (डीएचईए) नामक हॉर्मोन रिलीज होता है। यह हॉर्मोन तनाव कम करता है और आपको जवां बनाए रखता है। रॉयल एडिनबर्ग हॉस्पिटल की स्टडी के मुताबिक जो लोग ज्यादा सेक्स करते हैं, वे दूसरे लोगों से 7 से 13 साल तक जवां नजर आते हैं।


सेक्स करें और दर्द दूर भगाएं:


सेक्स के दौरान ही रिलीज होने वाला एक और हॉर्मोन ऑक्सिटोसिन, जिसे लव हॉर्मोन भी कहते हैं, भी दर्द से राहत देने का काम करता है। अगर आपका ऑफिस आपको सरदर्द दे रहा है, तो आप सेक्स करें, और फिर फिट होकर ऑफिस पहुंच जाएं।


यह फैक्ट पिछले फैक्ट्स से बिलकुल उलट है। अब तक हमने आपको बताया कि किस तरह सेक्स आपके करियर में मददगार साबित हो सकता है, लेकिन यह फैक्ट बताता है कि आपका करियर भी आपकी सेक्स लाइफ में मददगार साबित हो सकता है। एक हालिया सर्वे के मुताबिक जिन लोगों ने 9 से 5 की जॉब छोड़कर अपना बिजनस शुरू किया, उनकी सेक्स करने की फ्रीक्वेंसी में भी साथ ही साथ इजाफा हुआ।

मतलब समझ गए न! कि सेक्स और करियर, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं ;)



सेक्स कीजिए, सफलता कदम चूमेगी

No comments:

Post a Comment

 

Pages

Most Reading