न भूलें ये रोमांटिक बातें : कपल अपने हनीमून पर

Thursday, 30 October 2014

रोमांटिक हनीमून

शादी नाटक, कॉमेडी और थोड़ी बहुत मुश्किलों से भरा एक अलग सा अनुभव होता है, जिसे लगभग सभी को अपने जीवन में करना ही होता है। हालांकि, इससे पहले की आप इन अगल-अलग जायकों का अनुभव करें, क्यों न इसके सबसे पहले और यादगार मौके, अर्थात हनीमून का कुछ रोमांटिक और खास तरीके से मज़ा उठाया जाए। हर कपल को दांपत्य जीवन की इस सुखमय शुरूवात का पूरा आनंद लेना चाहिए और इसे रोमानी बनाना चाहिए। तो चलिये जानें कि कपल अपने हनीमून पर क्या रोमांटिक कर सकते हैं।



रोमांटिक हनीमून



एक साथ देखें सनराइज़

सुनने में ले ही यह भले ही उबाऊ सा लगे, लेकिन हनीमून पर साथ सनराइज़ देखना मजेदार अनुभव होता है। हाथों में हाथ डालकर सुबह-सुबह सूर्योदय की पहली झलक एक साथ देखने पर कामाल का रोमांटिक अहसास होता है।



एक साथ देखें सनराइज़



लव एक्प्रेशन इन पब्लिक

सार्वजनिक जगहों पर प्यार जताना का एक अलग ही मज़ा है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो सार्वजनिक स्थलों पर उनका हाथ पकड़ कर उनके गालों को चूमने से हिचकिचाएं नहीं। उसे अपनी बाहों में उठाएं और उसे बताएं की आप जिंदगी भर उसे इसी प्यार भरे अहसास के साथ थाम कर रख सकते हैं।



लव एक्प्रेशन इन पब्लिक



कपल स्पा का साथ में लें आनंद

हनीमून आनंद और आराम के लिए ही होता है। पर्यटन स्थलों का भ्रमण के साथ अच्छा स्पा लेने से आराम तो मिलता ही है, साथ ही एक कमाल का अहसास भी होता है। तो, साथ में स्पा लें और मन और तन को रिलैक्स कर लें।



कपल स्पा का साथ में लें आनंद



साथ लॉन्ग वॉक पर जाएं

एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर बीच पर या किसी रोमांटिक जगह जाएं, जहां जाकर आप दोनों को सिर्फ यही महसूस हो कि दुनिया में इससे खूबसूरत जगह और कोई नहीं और आप इस जगह के राजा और रानी हैं, जिनके बीच बहुत प्यार है।



रोमांटिक डिनर प्लान करें

हनीमून पर जब आप अपने साथी के साथ बीच पर या किसी रोमांटिक सी जगह पर कैंडल लाइट डिनर करते हैं, तो यह हनीमून को स्पेशल बना देता है। आप अपने पार्टनर के लिए ऐसा रोमांटिक डिनर सरप्राइज प्लान भी कर सकते हैं। डिनर को और भी स्पेशल बनाने के लिए अच्छे से तैयार हों और साथी के लिए डिनर के लिए कुछ और सरप्राइज भी रखें।



रोमांटिक डिनर प्लान करें



आलिंगन करें

अक्सर हनीमून पर ज्यादातर जोड़ों के बीच थोड़ी हिचकिचाहट सी रहती है। लेकिन हनीमून शर्माने के लिए नहीं बल्कि खुल कर इस समय काआनंद लेने के लिए होता है। अपने प्यार को बाहों में भरकर आलिंगन करें, उन्हें यकीनन अच्छा लगेगा।



किस न करें मिस

किस करना और गले लगाना अपके संबंधों को और प्रगाड़ बनता है और हनीमून के माहौल को और भी रोमानी बना देता है। साथी को हर दिन से अलग हटकर एक स्पेशल किस दें। निश्चित रूप से यह सबसे ज्यादा सेक्सी और रोमांटिक चीजों है।



एडवेंचर टाइम

हनीमून पर अगर थोड़ा एडवेंचर किया जाए तो साने पर सुहागे वाली बात हो जाती है। साथ में कुछ ऐसा करें जिससे आपको डर लगता हो। साथ में बेड-पैक तैयैर पर ट्रेकिंग पर निकल जाएं। पैरा ग्लाइडिंग करें या साथ में बाइकिंग या रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं।



कुछ शरारतें भी होती रहें

हनीमून पर शरारतें भी जरूरी होती हैं। इससे दोनों के बीच हंसी-खुशी का माहौल बना रहता है और प्यार बढ़ाता है। उनके साथ कुछ शरारत करने के लिए आप वाइल्ड फेंटेसी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ में नॉटी गेम्स भी घर सकते हैं या लव टिज़ कर सकते हैं।



रिशलेनशिप के दौरान

रिलेशन यानी संबंध को बेहतर बनाने के लिए दोनों तरफ से पहल जरूरी है, दोनों लोगों की सोच और भावनायें ही किसी रिश्‍ते को अच्‍छा बनाती हैं। रिश्‍ते के बीच उतार-चढ़ाव आना कोई नयी बात नहीं, लेकिन बुरे दिनों के बाद भी आप अपने रिश्‍ते के बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान बदलाव होता है और शायद यह समय की मांग भी हो। लेकिन कहीं ऐसा न हो इस रिश्‍ते को चलाने के लिए आप अपनी वास्‍तविकता भूल जायें और पूरी तरह बदल जायें। अच्‍छे रिलेशन के दौरान भी कुछ बातों को करना बिलकुल न भूलें।



रिशलेनशिप के दौरान



वास्‍तविकता में जियें

किसी रिलेशनशिप में पड़ने के बाद उसे बेहतर बनाने के लिए लोग अक्‍सर खुद को भूलने लगते हैं। अपने पार्टनर को अच्‍छा और बेहतर अनुभव कराने के लिए आप वो सब कुछ करते हैं, जो उसे पसंद हो। लेकिन जब रिलेशन में छोटी-मोटी अनबन होना शुरू होती हैं, तो यही बात सबसे अधिक दुख भी देती है कि आपने अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए खुद को ही खो दिया। इसीलिए रिलेशनशिप में पार्टनर को झूठी खुशी देने के बजाय अपनी वास्‍तविक जीवन को ही कायम रखें



 














न भूलें ये रोमांटिक बातें : कपल अपने हनीमून पर

नया अनुभव देखने को मिला है

Tuesday, 28 October 2014

थक गए थे बार बार अपना व् दूसरो का पैसा गंवाते गंवाते। सच में www.grow-india.net मेरे और मेरी टीम के लिए दिवाली पर खुशिया ही खुशिया लाया है आज मैं और मेरी पूरी की पूरी टीम आज फायदे में है। समय पर लिंक आना और देने वालो का पैसा जमा करने पर अपने आप कॉल आना एक अपने आप में नया अनुभव देखने को मिला है,अच्छा लगता है जब टीम कहती है सर मज़ा आ रहा है किसी को फ़ोन नहीं करना पड़ता अपने आप पैसा जमा करने वाला ही फ़ोन करता है.
ईमानदारी से ये कहा जा सकता है कि इतने successful links आज तक कोई कंपनी 2 महीने में नहीं दे पायी grow-india ने 2 weeks में दिए है. अच्छा लगता है जब किसी लेने या देने वाले से बात करते है और वो कहता है www.grow-india.net में वो भी कमा रहे हैं. Admin न तो fake id लगाने में विश्वास करता है न ही fake link देने में न ही fake प्रमोशन में क्यूंकि वो एक ही बात में विश्वास रखता है हमारे लिंक्स हमारा प्रमोशन अपने आप करेंगे।
एक बार वेबसाइट विजिट करें तथा प्लान के “RULES” व “OPPORTUNITY”देखें-
CALL- 7500873629
JOINING LINK- http://grow-india.net/Registration.aspx?sponsorid=mannu
WEBSITE: www.grow-india.net



नया अनुभव देखने को मिला है

भारत : 2000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा

Monday, 20 October 2014

नई दिल्ली। भारत इस साल 2,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, जबकि देश के सकल  घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आकार 5 साल बाद यानी 2019 में 3,000 अरब डॉलर का होगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य में यह अनुमान लगाया गया है।



money


आईएमएफ का अनुमान है कि मौजूदा मूल्य पर डॉलर में 2019 तक भारत दुनिया की 7वीं सबसे  बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। अभी यह 10वें स्थान पर है।



अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार  2,050 अरब डॉलर का होगा, जो 2013 में 1,880 अरब डॉलर था। पिछले साल भी भारत  दुनिया की 10 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था।


आईएमएफ के अनुसार अमेरिका 17,420 अरब डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था  बना रहेगा। उसके बाद चीन 10,350 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर होगा।


इस बीच भारत के 2019 तक 3,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर 3,180 अरब डॉलर  पर पहुंचने उम्मीद है। रूस, ब्राजील और इटली को पछाड़कर भारत दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी  अर्थव्यवस्था बन जाएगा।


उस समय ब्राजील की अर्थव्यवस्था का आकार 2,890 अरब डॉलर, रूस का 2,590 अरब डॉलर व  इटली का 2,450 अरब डॉलर होगा, वहीं 2019 में भी अमेरिका 22,150 अरब डॉलर के साथ  दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।


चीन 15,520 अरब डॉलर के साथ दूसरे व जापान 5,430 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर  होगा। शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में जर्मनी (4,550 अरब डॉलर), ब्रिटेन (3,700 अरब डॉलर) और  फ्रांस (3,390 अरब डॉलर) भी शामिल रहेंगे। (भाषा) 

केंद्र सरकार : विदेशी बैंको में खाताधारकों का नाम नहीं बताएगी

Friday, 17 October 2014

सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली:- केंद्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले खाताधारकों का नाम सार्वजनिक नहीं कर सकती है। सरकार ने अपने आवेदन में बताया कि खाताधारकों के नाम सार्वजनिक करने से संबंधित देशों से दोहरे कराधान से बचाव के लिए किए गए समझौतों का उल्लंघन होगा। अपने आवेदन में सरकार ने कहा कि देशों ने सूचना को सार्वजनिक करने का विरोध किया है और इसके बावजूद हम ऐसा करते हैं तो कोई भी देश भारत के साथ समझौता नहीं करेगा।


सरकार ने कहा कि ये नाम केवल संबंधित एजेंसियों को दिए जा सकते हैं। चीफ जस्टिस एच एल दत्तू की बेंच के सामने सरकार का पक्ष रखते हुए अटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को करेगा। इस मामले में याचिकाकर्ता और सीनियर वकील राम जेठमलानी ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार काला धन जमा करने वालों का बचाव कर रही है। मोदी सरकार अपनी कैबिनेट की पहली ही बैठक में इस मामले में एसआईटी का गठन कर चुकी है।


विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाना इस साल आम चुनाव में बीजेपी का मुख्य चुनावी मुद्दा था। सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार के रुख को लेकर विरोधी पार्टियां कांग्रेस और ‘आप’ ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी काले धन के मुद्दे पर दोहरी नीति अपना रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने सवाल किया कि क्या अन्ना हजारे, किरन बेदी और बाबा रामदेव फिर आंदोलन करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया है कि मोदी सरकार ब्लैक मनी पर यू-टर्न क्यों ले रही है।


दो दिन पहले ही भारत सरकार को विदेशों में भारतीयों के जमा काला धन को वापस लाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली थी। स्विट्जरलैंड ने बुधवार को कहा कि वह बैंकिंग सूचनाओं के बारे में भारत के अनुरोध की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करेगा और मांगी गई सूचनाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएगा।


दोनों देशों के अधिकारियों के बीच टैक्स मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि स्विस अधिकारी भारतीय पक्ष के अनुरोध के बाद बैंक दस्तावेजों के सही होने के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद करेंगे। साथ ही वे गैर बैंकिंग सूचनाओं के अनुरोध पर भी तेजी से सूचना उपलब्ध कराएंगे। बयान में कहा गया है स्विस अधिकारी इसकी वजह बताएंगे कि तय समयसीमा में कोई सूचना क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा सकी।


स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा भारी भरकम काले धन को लेकर काफी राजनीतिक हंगामा होता रहा है। मोदी सरकार ने दावा किया है कि वह इस बुराई से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। स्विस नैशनल बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2013 तक स्विस बैंकों में भारतीयों का कुल जमा धन 14,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में 42% ज्यादा है।



केंद्र सरकार : विदेशी बैंको में खाताधारकों का नाम नहीं बताएगी

हज़ारो उदाहरण आपको मिल जायेंगे सिर्फ एक बात मान लीजिये

Wednesday, 15 October 2014

नमस्कार दोस्तों, धमाकेदार शुरूवात के साथ लॉंच हुआ है 25 सितंबर,2014 को जी हा दोस्तों HUXOZY AD NETWORK ने धमाकेदार ओपनिंग की भारत में ! टॉप-उप 5 अक्टोबर,2014 से शुरु होंगे 25 सितंबर,2014 से रेजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है दोस्तों जब भी कोई बड़ा बदलाव या चमत्कार होता है , तो उसे स्वीकार करने में समाज को कुछ समय लगता है , जब राईट ब्रदर्स ने हवाई जहाज का आविष्कार किया था , तो शायद लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे,ऐसी कोई वस्तु हवा में उड़ सकती है ,मेरे साथियो इस तरह के हज़ारो उदाहरण आपको मिल जायेंगे सिर्फ एक बात मान लीजिये असंभव कुछ भी नहीं , हाथों की लकीरों पर मत जा बंदे क्यूंकि नसीब उनके भी होते जिनके हाथ नही होते है !! आपको विश्वास तभी होगा जब आप ये प्लान करोगे आगया है मार्केट में एक ऐसा कॉन्सेप्ट जो एक नया इतिहास रचेगा I दोस्तों यह एक सुनहरा मौका है आपके पास कंपनी का शुरुआती दौर मे जाय्न करके इस मौके का फायदा उठाये दोस्तों आज मैं आप सभी को एक ऐसी कंपनी से रूबरु करा रहा हूँ जो आने वाले समय में सबसे बढ़ा इतिहाश रचेगी और जो आपकी ज़िन्दगी फिजिकली और मेंटली रूप से बदल देगा ! तो क्या आप तैयार है मेरी बात को सुनने के लिए.मैं यकीं दिलाता हूँ की यह आपकी ज़िन्दगी का १ ऐसा प्लान होगा जो आपको इनकम देगा और दोस्तों इतिहास गवाह है के जब जब किसी ने कुछ नया किया है और सबसे पहले किया है उसी ने कामयाबी हासिल की है और उसी ने बहुत ज़यादा पैसा कमाया है Iदोस्तों इसे कोई आम प्लान समझने की गलती मत करियेगा I क्योंकि ये एक ऐसा प्लान है जिसने अच्छो अच्छो के होश उड़ा दिए हैं| ज़रा इस साईट को क्लिक करके CARRIER में कंपनी का बिज़्नेस प्लान चेक करें या पी.पी.टी के लिये अपनी ई-मेल आई.डी मुझे मेसेज या What’S App या Hike पर भेज सकते है +91 8090413167
Sponser ID :- sairam
Right Side
Visit :- www.huxozy.com
दोस्तों अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें धन्यवाद !



हज़ारो उदाहरण आपको मिल जायेंगे सिर्फ एक बात मान लीजिये

पीएसीएल और पीजीएफ के खिलाफ मामला दर्ज

Saturday, 11 October 2014

PACL के मालिक का पता नही,लेकिन यह कंपनी फिर भी जोरो-शोरो से चल रही है, और कौन चला रहा है यह कंपनी। बात सामने आई तो पता चला कि 57 वर्षिय निर्मल सिंह भंगु पीएसीएल मे प्रमोटर के पद पर कार्यरत है जो कि PACL की प्रमोटिंग करते है। साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह मान लिया कि पीएसीएल एक कलेक्टिव इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाती है, जिसे नियमित करने की जरुरत है। तो इस बात से इतना तो पक्का है कि इस कंपनी मे पैसा निवेश करने वाले निवेशको के पैसे डूबने तय हैं।



आइऐ जाने क्या है, Collective Investment Scheme


Collective Investment Scheme के तहत कंपनी निवेशको से कुछ साल के लिए सीधे तौर पर पैसा लेती है और उसके बदले मे 10-15 प्रतिशत वापस देने का दावा तो करती है, लेकिन इसमे किसी भी प्रकार से होने वाले जोखिम की हमारी कोई जवाबदेही नही होगी।


कंपनी पुरानी होने के बावजूद घोटालों को लेकर दिन ब दिन चर्चा का विषय बनती जा रही है। बीते माह एक बार फिर पीएसीएल, पीजीएफ पर 45,000 करोड़ रुपए घोटाला करने का मामला सामने आया है। पीएसीएल और पीजीएफ पर्ल ग्रुप की कंपनियां हैं। इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की इस योजना से लगभग अब तक पांच करोड़ निवेशक ठगी का शिकार हूऐ है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू सहित आठ निदेशकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार, पर्ल ग्रुप की कंपनी पीएसीएल और पीजीएफ के परिसरों की तलाशी मे सामने आया है कि उन्होंने कथित रूप से पोंजी स्कीम के तहत 45,000 करोड़ रुपये जुटाकर करीब पांच करोड़ निवेशकों को ठगी का शिकार बनाया है।


पीएसीएल और पीजीएफ के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सीबीआई ने पीजीएफ के डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू और पीएसीएल के डायरेक्टर सुखदेव सिंह सहित कंपनी के छह अन्य निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई की प्रवक्ता ने बताया कि इन समूहों ने कृषि जमीन की बिक्री और विकास के नाम पर बनी सामूहिक निवेश योजनाओं के द्वारा पांच करोड़ भोले-भाले निवेशकों से गैर-कानुनी तरीके से धन जुटाया है। साथ ही उन्होने यह भी बताया है कि दस्तावेजों के प्रारंभिक विश्लेषण से ही यह पता चल गया है कि यह घोटाला बड़े स्तर पर किया गया है।


गौरतलब है कि पोंजी स्कीम में निवेशकों को पिरामिड जैसी संरचना के माध्यम से दूसरे जमाकतार्ओं से हांसिल किए गऐ पैसो से रिटर्न दिया जाता है। साथ ही सीबीआई का यह भी कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी की जालसाजी और एक दूसरी कंपनी द्वारा निवेश जुटाकर कथित रूप से करीब 45,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। कंपनियों ने यह सारा पैसा कृषि जमीन की बिक्री और उसके विकास के नाम पर जुटाया है।


सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई है कि, प्रारंभिक जांच मे सीबीआई को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह घोटाला इतना बड़ा भी हो सकता है। फिलहाल अभी कुछ ही लेपटॉप खुले थे कि सीबीआई जो अनुमान लगा रही थी, जो इस धोटाले मे उपर से दिख रहा था वह तो केवल एक नमुना ही प्रतीत हो रहा था। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। साथ ही दोनों कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पोंजी योजनाओं में जनता का पैसा जमा कर उन्हे करोड़ों रुपयो का चूना लगाया है। वर्तमान मे देश के विभिन्न राज्यों में लोगों की जमीन हड़प कर मोटी रकम ऐंठने वाली पीएसीएल लिमिटड कंपनी जो कि ( रियल एस्टेट संबंधित ) है।


दिल्ली तथा चंडीगढ़ सीबीआई की टीमों ने संयुक्त रूप से कंपनियों के चंडीगढ़, मोहाली और रोपड़ स्थित कार्यालयों में देर शाम तक छानबीन की। इसी बीच अधिकारियों ने संबधित दस्तावेज भी जब्त किए है। पीएसीएल लिमिटेड तथा इसकी सहयोगी कंपनी पीजीएफ पर केस दर्ज किया है तथा यह कार्यवाही दिल्ली मे ही की गई है। सीबीआई के अधिकारियों का यह भी कहना कि अपैक्स कोर्ट के आदेश मिलने के बाद एजेंसी ने कंपनियों पर लगे आरोपों की जांच के लिए देश में फैले कंपनियों के कारोबार के रिकार्ड खंगालने का फैसला किया है। इस दौरान चंडीगढ़, मोहाली और रोपड़ के अलावा सीबीआई ने जयपुर और दिल्ली में भी कंपनी के कार्यालयों में छानबीन की।


PACL ने भी बैंक से लिया था कर्ज


दरअसल देखा जाऐ तो अधिकतर तो ऐसी कंपनीयां है जो कि खुद को अलग ही ओंधे पर आंकती है। उनमे से पीएसीएल भी एक है। पीएसीएल का कारोबार हजारों करोड़ में बताया जाता है, सात ही पीएसीएल का यह भी कहना है कि उसके पास हजारों एकड़ जमीन है, पीएसीएल का यह भी दावा है कि उसके पास सैंकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति है। इतना सब होने के बावजूद भी इस कंपनी को 17.40 करोड़ रुपए का कर्ज एक बैंक से लेना पड़ता है। यह बात जरा पुरानी है, लेकिन सच है।


बीते दिनो की बात है, जब पीएसीएल कंपनी ने 29 मार्च 2010 को पंजाब नेशनल बैंक से 17.40 करोड़ रुपए बतौर कर्ज के रुप मे लिए थे। इस कंपनी ने कथित तौर पर भूखंड बेचने के नाम पर 20,035.72 करोड़ रुपए की कमाई आम जनता से की है। कंपनी के खातों की जांच-पड़ताल से पता चला है कि खातों में 10,076.87 करोड़ रुपयों की जमीन है, लेकिन यह सारी की सारी विवादित बताई गई है। इस बात से यह साफ हो जाता है कि कंपनी किस कदर झूठ और फरेब का सहारा लेकर तमाम निवेशकों को बेवकूफ बना रही है।


क्या है पीएसीएल का व्यापार


पीएसीएल रियल इस्टेट, टिंबर इंडस्ट्री, हाइब्रिड सीड प्रोडक्शन, पर्यटन, रिसॉर्टस, निर्माण, भूमि विकास, टिशू कल्चर, समेत बीमा और जमा योजनाओं के क्षेत्र में काम करती है। पीएसीएल पश्चिमी दिल्ली समेत देश भर में करीब 280 आॅफिस है। पीएसीएल कंपनी के डायरेक्टर एस भट्टाचार्य ने बताया, ‘हमारी कंपनी एक रियल एस्टेट कंपनी हैं जो कि जमीन की खरीद-बिक्री मे पैसा निवेश करती है। सीबीआई ने रियल एस्टेट कंपनी, पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) और उसकी सहयोगी कंपनी पर्ल गोल्डन फॉरेस्ट लिमिटेड के प्रमोटर, निर्मल सिंह भंगु और निदेशक सुखदेव सिंह के खिलाफ जमाकतार्ओं को कृषि भूमि दिलाने के नाम पर पिरामिड स्कीम सहित आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।


किस प्रकार होता है ग्राहको को लालच


ग्राहकों को पीएसीएल में पैसे लगाते समय जमीन के मालिकाना हक से ज्यादा इस बात का लालच दिया जाता है कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन की कीमत आने वाले समय मे बहुत तेजी से बढ़ेगी। आम तौर पर जमीन की कीमत पर 12.5 फीसदी सालाना रिटर्न का दावा किया जाता है। कंपनी में निवेश की मियाद आम तौर पर 5-10 साल तक होती है।


पीएसीएल ने निवेशको को रखा है अंधेरे मे


पीएसीएल के कामकाज के जानकारो के अनुसार कंपनी में जमीन खरीदने के नाम पर पैसे जमा करने वाले लोगों को टाइटल डीड नहीं दिया जाता है। लेकिन अगर कोई ग्राहक यह कहता है कि उसे जमीन के मालिकाना हक के कागजात नहीं मिला तो वह खुद को जमीन का मालिक कैसे कह सकता है। तो पीएसीएल के लोग निवेशको को बहकावा देकर कहते हैं आप कंप्यूटर से बनाई गई रसीद दिखाकर अपने मालिकाना हक का दावा पेश कर सकते हैं




पीएसीएल और पीजीएफ के खिलाफ मामला दर्ज

नसीब उनके भी होते जिनके हाथ नही होते है

Friday, 10 October 2014

नमस्कार दोस्तों, धमाकेदार शुरूवात के साथ लॉंच हुआ है 25 सितंबर,2014 को जी हा दोस्तों HUXOZY AD NETWORK ने धमाकेदार ओपनिंग की भारत में ! टॉप-उप 5 अक्टोबर,2014 से शुरु होंगे 25 सितंबर,2014 से रेजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है दोस्तों जब भी कोई बड़ा बदलाव या चमत्कार होता है , तो उसे स्वीकार करने में समाज को कुछ समय लगता है , जब राईट ब्रदर्स ने हवाई जहाज का आविष्कार किया था , तो शायद लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे,ऐसी कोई वस्तु हवा में उड़ सकती है ,मेरे साथियो इस तरह के हज़ारो उदाहरण आपको मिल जायेंगे सिर्फ एक बात मान लीजिये असंभव कुछ भी नहीं , हाथों की लकीरों पर मत जा बंदे क्यूंकि नसीब उनके भी होते जिनके हाथ नही होते है !! आपको विश्वास तभी होगा जब आप ये प्लान करोगे आगया है मार्केट में एक ऐसा कॉन्सेप्ट जो एक नया इतिहास रचेगा I दोस्तों यह एक सुनहरा मौका है आपके पास कंपनी का शुरुआती दौर मे जाय्न करके इस मौके का फायदा उठाये दोस्तों आज मैं आप सभी को एक ऐसी कंपनी से रूबरु करा रहा हूँ जो आने वाले समय में सबसे बढ़ा इतिहाश रचेगी और जो आपकी ज़िन्दगी फिजिकली और मेंटली रूप से बदल देगा ! तो क्या आप तैयार है मेरी बात को सुनने के लिए.मैं यकीं दिलाता हूँ की यह आपकी ज़िन्दगी का १ ऐसा प्लान होगा जो आपको इनकम देगा और दोस्तों इतिहास गवाह है के जब जब किसी ने कुछ नया किया है और सबसे पहले किया है उसी ने कामयाबी हासिल की है और उसी ने बहुत ज़यादा पैसा कमाया है Iदोस्तों इसे कोई आम प्लान समझने की गलती मत करियेगा I क्योंकि ये एक ऐसा प्लान है जिसने अच्छो अच्छो के होश उड़ा दिए हैं| ज़रा इस साईट को क्लिक करके CARRIER में कंपनी का बिज़्नेस प्लान चेक करें या पी.पी.टी के लिये अपनी ई-मेल आई.डी मुझे मेसेज या What’S App या Hike पर भेज सकते है +91 8090413167

Sponser ID :- sairam

Right Side

Visit :- www.huxozy.com



नसीब उनके भी होते जिनके हाथ नही होते है

हेल्पिंग टीम में मैनेजर एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता

Wednesday, 8 October 2014

नीचे वर्णित कार्यवाही नियम नहीं हैं जैसा कि हम आमतौर पर इसको समझते है,(आपको याद दिलाते हैं कि System में ऐसे कोई नियम नहीं हैं). यह सिर्फ कुछ मुफ्त सलाह हैं या इसे आप सिस्टम के साथ काम करने के बारे में Algorithm कह सकते हैं।

Basically, it is nothing but an abstract calculating unit. It is based on take and give help System.

असल में, यह एक गणना इकाई के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है. जो कि मदद प्राप्ति एवं मदद प्रदान करने की प्रणाली पर आधारित है.

By strictly following this advices or algorithm, the participants of this System will be able to achieve benefits maximum up to 300% in a month ! and 6000 % in a year !

सख्ती से इस सलाह या Algorithm को अपनाते हुए इस प्रणाली के Participants अधिकतम 300 % मासिक ! तथा 6000 % वार्षिक ! तक लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

The official source of information in System is www.teamasia.co.in Plan the official web-site itself. There are no official sources other than that.

सिस्टम में जानकारी का आधिकारिक सूत्र www.teamasia.co.in Plan आधिकारिक वेब साइट ही है . उसके अलावा कोई और आधिकारिक स्रोत नहीं हैं.

There are following four types of mass benefits:-

a) Growth (Unlimited for unlimited time)

b) Referral Bonus

c) Manager Bonuses (Up to unlimited depth)

d) Manger gift Bonuses (Unbelievable unique Income for Managers)

यहाँ पर निम्न चार प्रकार के बड़े – बड़े लाभ हैं :-

a) ग्रोथ (असीमित आय वो भी असीमित समय तक)

b) रेफरल बोनस

c) मैनेजर बोनस (असीमित डेप्थ तक)

d) मैनेजर उपहार बोनस (अविश्वश्नीय व् बहुत ख़ास आय – मैनेजर्स के लिए)

GROWTH:-

In the system there is a very unique and attractive growth pattern that you have never seen before:-

a) Growth in the 10 steps in ascending order

b) Starting from 10% it reaches up to 100% during the 10 steps means in the multiple of 10 at each step.

इस सिस्टम में बहुत ही अलग व् अद्वितिय ग्रोथ – पैटर्न है जो आपने आज से पहले कहीं नहीं देखा होगा

अ) कुल 10 स्टेप्स में ग्रोथ लगातार बढ़ते हुए क्रम में

ब) 10% से आरम्भ होकर यह 10 स्टेप्स में 100% पर पहुँचती है अर्थात हर स्टेप पर 10 के गुणांक में बढ़ती हुई

Steps Growth Steps Growth:-

Step 1 10% Step 6 60%

Step 2 20% Step 7 70%

Step 3 30% Step 8 80%

Step 4 40% Step 9 90%

Step 5 50% Step 10 100%

Referral Bonus:-

It is a “bonus” which a participant will receive for each new participant whom he introduces to the System.“Referral-Bonus” is 10%.

रेफरल बोनस वह बोनस है जो एक participant को मिलता है एक नए participant को system में ज्वाइन करवाने पर | रेफरल बोनस है 10% .

Manager Bonus:-

It is a Leader multilevel system bonus.

Develop your own structures !

Invite there thousands-millions participants !

And get bonuses FROM ALL THEM !!! From all of them ! ………. From the whole structure !!.

We appreciate it:-

• First level – 10 %

• Second level – 5 %

• Third level – 3%

• Fourth level – 2%

• Fifth level – 1%

• Sixth level to 10th Leval – 0.5%

• 11th Leval to Unlimited depth – 0.10%

(Note – Leval Incom only 10 manager and above manager को ही दी जयेगा लेकिन user के आइडी मै Incom दिखेगी लेकिन manager बनने के बाद ही निकाल सकता है ।)

यह एक लीडर का मल्टीलेवल सिस्टम बोनस है

अपनी खुद की श्रृंखलाएँ निर्मित करो

हजारो व् लाखों की संख्यां में नए पार्टिसिपेंट्स को अपने साथ लाओ ! !

और उन सभी से लेवल बोनस का लाभ प्राप्त करो !!! उन सभी से पूरी श्रंखला से !!.

हम आपका मनोबल बढ़ाते हैं।

Manager Gift Bonus:-

Manager plays an important role in Helping-Team. So some duties have been given to managers. Against the fulfillment of their duties they will be rewarded as manager gift Bonuses :-

हेल्पिंग टीम में मैनेजर एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इसीलिए मैनेजर्स को कुछ उत्तरदायित्व दिए गए है जिसके निर्वहन पे कुछ पारितोषिक भी दिए जाते है !

Sl. No. Designation Affiliation Bonus

1 10 Managers 2 % per week ! of the commitment amount of the particular participants

2 100 Managers 1 % per week !

3 1000 Managers 0.5 % per week !

4 10000 Managers 0.25 % per week !

5 100000 Managers 0.10 % per week !

The Duties against getting Affiliation Bonus

(a) 10 Managers – To check the virtual accounts and make complete the affiliation tasks of the each participant in every week.

(b) 100 and above Managers – To supervise all the works of 10 managers and make completion of Promotion tasks of whole team members

A Weak counting – Monday to Sunday

मैनेजर गिफ़्ट बोनस पाने के सन्दर्भ में कर्तव्य

अ) 10 मैनेजर्स – प्रत्येक पार्टिसिपेंट क वर्चुअल अकाउंट चेक करते हुए उनका एफिलिएशन टास्क हर सप्ताह समय पर पूरा करवाना

ब) 100 मैनेजर्स – अपनी टीम के सभी 10 मैनेजर्स के कार्य का निरिक्षण करते हुए पूरी टीम का एफिलिएशन टास्क पूरा करवाना

एक सप्ताह – गणना – सोमवार से रविवार

Designations:-

a) 10 Manager – The leader who has minimum 10 confirm direct referrals in his downline.

b) 100 Manager–The leader who has minimum 10 confirm direct referrals along with 100 confirm participants team in his downline.

c) 1000 ( 1K ) Manager-The leader who has minimum 10 confirm direct referrals along with 1000 confirm participants team in his downline.

d) 10000 (10K ) Manager – The leader who has minimum 10confirm direct referrals along with 10000 confirm participants team in his downline

e) 100000 (100 k ) Manager – The leader who has minimum 10 confirm direct referrals along with 100000 confirm participants team in his downline

सम्मानीय पद:-

a) 10 मैनेजर – एक लीडर जिसकी डाउनलाइन में कम से कम 10 डायरेक्ट रेफरल कन्फर्म हो चुके हों।

b) 100 मैनेजर – एक लीडर जिसकी डाउनलाइन में कम से कम 10 डायरेक्ट रेफरल कन्फर्म हो चुके हों तथा साथ ही उसकी पूरी टीम में कम से कम 100 पार्टिसिपेंट्स कन्फर्म हों।

c) 1000 ( 1K ) मैनेजर – एक लीडर जिसकी डाउनलाइन में कम से कम 10 डायरेक्ट रेफरल कन्फर्म हो चुके हों तथा साथ ही उसकी पूरी टीम में कम से कम 1000 पार्टिसिपेंट्स कन्फर्म हों।

e) 10000 (10 K ) मैनेजर – एक लीडर जिसकी डाउनलाइन में कम से कम 10 डायरेक्ट रेफरल कन्फर्म हो चुके हों तथा साथ ही उसकी पूरी टीम में कम से कम 10000 पार्टिसिपेंट्स कन्फर्म हों।

e) 100000 ( 100 K ) मैनेजर – एक लीडर जिसकी डाउनलाइन में कम से कम 10 डायरेक्ट रेफरल कन्फर्म हो चुके हों तथा साथ ही उसकी पूरी टीम में कम से कम 100000 पार्टिसिपेंट्स कन्फर्म हों।

Some Time-Schedules

a) Growth calculation and Credit – 08:00 pm ( Daily )

(Note – All those participants will get growth on the same day who have completed their Current give help task before 6 pm.)

b) Working Incentives Calculation and Credit – at time ( Daily )

c) Affiliation Bonus Credit – Every Sunday Midnight.

d) Link Issuing Time – Every evening 08:00 pm.

e) Off days – Bank Holidays including all Saturdays & Sundays. Off means – Link Issuing , Growth , Withdrawl Request are closed.

i) ग्रोथ की गणना व खाते में जोड़ना – 08:00 pm (प्रतिदिन)

ii) वर्किंग इंसेंटिव की गणना व खाते में जोड़ना – प्रतिदिन

iii) एफिलिएशन बोनस खाते में जोड़ना – प्रत्येक रविवार की मध्य रात्रि के समय

iv) लिंक्स जारी करने समय – 08:00 pm से 10 pm ( प्रतिदिन )

(नोट – उन सभी पार्टिसिपेंट्स जिन्होंने शाम 7 बजे विथड्रावल लगा लिया है को लिंक्स हाँथो-हाथ शाम से08:00 से 10:00 बजे के बीच में जारी कर दिए जायेंगे)

v) बैंक अवकाश एवं प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को ग्रोथ की गणना, लिन्क जारी होने की प्रक्रिया एवं विथड्रावल रिक्वेस्ट प्रक्रिया बंद रहेगी

Total Joining


4478


Today Joining


24


Connect 08817944446



हेल्पिंग टीम में मैनेजर एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता

फ्री गवर्नमेंट पेंशन कार्ड के तीन प्लान एक साथ करके पैसे कमाओ

Monday, 6 October 2014

Hello Good More Earnings !!


प्रिय दोस्तों, आप सभी को डॉ. निकुंभ का प्यार भरा नमस्कार, 


आपको, आपके परीवार को, और संसारके हर नॉन गवर्नमेंट सर्वेंट को, इसकी बहोत-बहोत  जरुरत है.  ये भारत सर्कार द्वारा संचालीत PFRDA - स्वावलंबन योजना NPS की पेंशन स्कीम है। ये  प्राण कार्ड  Rs. 100/- बेलेंस डालकर, कंपनी हॉलिडे टुरपेकेग के साथ फ्री में दे रही है। और साथ में पैसा कमानेका सुनहरा अवसर भी। इसमे पैसा कमाने के लीये, न कोई ज्यादा पैसा लगाना है, न कोई प्रोडक्ट बेचनी है, न कोई झूठ बोलकर चीटींग करके, लोगोंकी बद्दुआ लेनी है। उपर से इसमे लोगोंकी सेवा करने के साथ-साथ बहोत अच्छा पैसा मीलता है। 

 


ईस प्राण कार्ड से सरकार हमें क्या लाभ दे रही है? -उदहारण  देखे -
अगर कोई 18 सालका लडका इस प्राण कार्ड मे सालाना सीर्फ 1000 रुपये भरता है. उसके सामने भारत सरकार उसको हर साल 1000 रुपये का अनुदन देती है, इस 2000 रुपये पर उसे 12% ब्याज देती है, याने 1000 के सामने उसको 2240 मीले. इस तरह हर साल चक्रवर्ती ब्याज से उसका पैसा बढ़ते रहता है, जब ये 18 सालका लड़का उसकी ६० सालकी उम्र तक सीर्फ 4300/- रुपये इस प्राण कार्ड में जमा करता है तब सर्कार के पास उसके 24,21,625/- जमा होते है. तब वो 61 वे साल से मरते दम तक हर महीने 16500/- की पेंशन का हक़दार बनता है.

२.  ये लड़का अगर सालाना १२०००/- प्राण कार्ड में जमा करता है, तब 60वे साल मे सर्कार के पास उसके 1,57,40,562/- जमा होते है, तब वो ६१ वे साल से मरते दम तक हर महीने 1,05,000/- की पेंशन का हक़दार बनता है. अगर बीचमे ही उसकी मृत्यु हो जाय तो उसके परीवार को उसी समय उसका जमा पैसा ब्याज के साथ मील जायेगा. (पेन्शन सरकार के हर सालके ब्याज के दर १०% से १४% और अनुदान पर डिपेंड रहेगी )

नोंध – 18 से  55 कि उम्र प्राण कार्ड के लिये है. २. डिस्ट्रीब्यूटर बनकर टीमवर्क करने के लिये कोई उम्र मरियादा नहीं है. ३. प्राण कार्ड का पैसा कीसीभी नेशनलाइज बेंक में जाकर जमा कर सकते हो।

ये हुई अपने और अपने परीवार की बुढ़ापे की सुरक्षा।

अब सिर्फ Rs. 1001/- में हॉलिडे टूर पैकेज की खरेदी पर “फ्री गिफ्ट प्राण कार्ड” और साथ में लाख्खों रुपये कमानेका सुनहरा अवसर। जरा ध्यानसे देखो /

नोंध- किसीभी एक प्लानमे जॉइनिंग लेकर तीनो प्लान एक साथ चला सकते हो।
Our New Binary Planजॉइनिंग  Rs. 1001/-  (फक्त बायनरी )

1) Direct Referral Bonus : Rs.150/-
2) Matching Bonus : Rs.100/-
First Ratio 2:1 Or 1:2 Matching Bonus Rs.100/-.
Then 1:1=Rs.100/- Daily Ceiling 50 Compressions.
Daily Compression Bonus 5,000/- Monthly 1,50,000/-
Power Leg Carry Forward.

4) Career Plan :-

Compressions—-Career Bonus————Designation


50 Pairs————Execu. Wrist Watch——Lader,

Next 100———–Travel Bag——————Silver,

Next 250———–Phablet———————-Gold,

Next 500———–Mini Laptop—————–Platinum,

Next 1000———LCD TV———————–Emereld,

Next 2000———Platina Bike—————–Diamond,

Next 5000———Gold 45 GM——————Double Diamond,

Next 15000——-Maruti Swift—————–Crown Diamond,

Next 30000——-Mahindra XUV 500——–Royal Crown Diamond,

Next 50000——-1 BHK Flat Or 15 Lack—-Blue Diamond,

Next 100000—–2 BHK Flat or 25 Lack—–Black Diamond,

Next 200000—–1 Crore————————Crown Ambassador,

5 ) Royalty Income :-कंपनी हर नए आईडी से रुपये 20 /- रॉयल्टी के लिए निकलती है। हर महीने जो भी रॉयल्टी इनकम कम्पनी मे बनती है। कंपनी ओ सभी रॉयल्टी क्वालीफाई मेम्बरों में  सह प्रमाण बाट देती है। 250 पेयर्स जो बनायेगा ओ रॉयल्टी के लिए क्वालीफाई हो जायेगा।

+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
NEW – Joining Amount : Rs.1500/-
1 SagaAmrut Bottle ( USA – Product )




1) Direct Referral Bonus : Rs.200/-
2) Matching Bonus : Rs.100/-
First Ratio 2:1 Or 1:2 Matching Bonus Rs.100/-.
Then 1:1=Rs.100/- Daily Ceiling 50 Compressions.
Daily Compression Bonus 5,000/- Monthly 1,50,000/-
Power Leg Carry Forward.


Our Old लेवल + Binary Plan  - जॉइनिंग  Rs. 1000/-

30 लेवल इनकम प्लान ……….
  


1st Level Joining Bonus Is Rs.150/- Per 
Joining.

2 To 3 Level Joining Bonus Is Rs.30/- Per 
Joining.

4 To 8  Level Joining Bonus Is Rs.20/- Per 
Joining.

9 To 20 Level Joining Bonus Is Rs.10/- Per 
Joining.

21 To 30 Level Joining Bonus Is Rs.5/- Per 
Joining.


30 लेवल + बायनरी अंलिमिट लिमिट लेवल .
1. New Compression Matcing Bonus Of Rs.40/- For First 2:1 Or 1:2 And Then Every 1:1 Mactching Pairs. 2.
Daily Compression Bonus 10,000/- Monthly 3,00,000/-
30 लेवल  - Career Plan
Required ————- Achievement ——– Club Member Incentive

30  Direct ———— Silver——————

10 Silver  ————- Gold  ———————  Mobile

6 Gold  —————  Platinum ——————- Laptop

6 Platinum ———– Emerald   —————— Shine Bike

4 Emerald ———— Diamond ——————- Spark Kar

2 Dimond ———— Crown Diamond ———— Maruti Swift Kar

2 Crown Diamond  ——-Royal Crown Diamond —— Rs. 11 Lakh

2 Royal Crown Diamond —– Blue Diamond ——– Rs. 21 Lakh

2 Blue Diamond ——- Black Diamond —————- Rs. 51 Lakh
Note – Silver, Gold, Platinum, Emerald Are Compulsory.

बैंक पेआउट क्लोझिंग हर 15 दीनमे डायरेक्ट अपने बेंक एकाउंट में आती ती है. 
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
नोंध- ये बात ध्यान में रखना जी, जिनका प्राणकार्ड बना हो, जो प्राणकार्ड नहीं लेना चाहते, वो सभी लोग ये टीमवर्क कर सकते है। ये टीमवर्क टूर पैकेज पर चलता है। टूर पैकेज के साथ प्राणकार्ड फ्री है।
एटेचमेंट डाऊनलोड करके देखो, अगर कोई शंका प्राण कार्ड के बारेमे हो, तो भारत सर्कार के हेड ऑफीस के टोलफ्री नंबर विडिओ मे दीये है. उस पर फोन करे, नीचे दी हुई लींक खोलकर देखे, ऑनलाईन सर्च करे, और Sagatrip-Company के legal पेपर्स वेबसाइट पर देखे। आपकी हर शंका का समाधान हो जाये. तभी मुझे कोल करना  8734825725 आज ही अपनी पोजिशन लेलो, ऐसा सुनहरा अवसर दुबारा नहीं मीलेगा। ये चमत्कार है। कम्पनिको  5-8 -14 को 15 महीने पुरे हुए है.
व्हेबसाईट –  www.sagatrips.in 


विडिओ –  http://www.youtube.com/watch?v=u-4MM3hXkdo




जोइनिंग पिन के लिए Rs.1001/-, और 3 प्रमोटर बूक + 15 एप्लिकेशन फॉर्म्स + कुरियर चार्ज , के Rs. 500/- कुल मिलाकर Rs.1500/- निचे दिए Bank A/C में भेजे. आपका पैसा मिलते ही तुरंत आपका कुरियर भेज दिया जायेगा, और आपको ID-Password मिल जायेगा। और लॉगिन करते हि हॉलिडे पेकेज की Rs. 1001 की एक साल वेलिडिटिकी पक्की रिसिप्ट भी पाईये। 

Bank Account – Name- Jagdish Kedarnath Nikumbh, Bank Of Baroda, A/C Savings, A/C No. 02020100005136, IFSC-CODE- BARB0WADIXXBranch- Wadi, VADODARA – 390017


नोंध - किसीभी जानकारी के लीये, या Attachments डाऊनलोड न हो, तो उसके लिए ईसी पर ईमेल भेजे।   dr.j.nikumbh@gmail.com






Dr. J. Nikumbh 8866857708 - 8734825725




Note- Sagatrips and Dr. Jagdish Nikumbh is not associated with NPS Swavalamban yojana & PRFDA.








फ्री गवर्नमेंट पेंशन कार्ड के तीन प्लान एक साथ करके पैसे कमाओ

सपने पूरा करने का एक मौका देती है|

Friday, 3 October 2014


दोस्तो हेल्पिंग प्लानो के इतिहास मे पहली बार
ऐसा हुआ है जहा आप सिर्फ़ अगर अपनी आइडी का फेसबुक पर अगर प्रचार भी करते हैं तो
आपको पैसा मिलता है ,
TOTAL ID – 6000 ++++++++ id lag gayiii hai join my team for full suport

LINK STAR – 19 SEP

ALEX RATING = 17729

M. NO – 9334374804sss

FOR JOIN PLZ CLICK THIS LINK- http://grow-india.net/Registration.aspx?sponsorid=STAR

Alexa rating k liye click -http://www.alexa.com/siteinfo/http%3A%2F%2Fgrow-india.net%2Fmember%2Fhome.aspx

जीवन में ऐसे मौके कभी-कभी ही मिलते हैं जब हमारी किस्मत हमे अपने सभी सपने पूरा करने का एक मौका देती है| दोस्तों आज मैं आपसे एक बहुत ही जबरदस्त और लम्बे समय तक चलने वाला प्लान शेयर करने जा रहा हूँ एक ऐसा प्लान जो अब तक के सभी प्लानों से बिलकुल अलग और बेहतर है Iइस प्लान ने अब सब मैं वही जोश भर दिया है i

Grow india ab poore india me dhoom machane laga hai aaj kisi bhi leader se pucho to wo grow india k baare me jarur batata hai ,,,, Its the power of Grow india GROW WITH GROW INDIA

FOR JOIN PLZ CLICK THIS LINK- http://grow-india.net/Registration.aspx?sponsorid=STAR

LINK STAR FROM 19 SEP

FOR JOIN PLZ CLICK THIS LINK- http://grow-india.net/Registration.aspx?sponsorid=STAR

6000 ++++++++ id lag gayiii hai join my team for full suport

ग्रो इण्डिया ने पूरे भारत मे तहलका मचा दिया है

ज्वाइनिंग के सारे रिकार्ड तोडते हुए सिस्टम मे

दिनांक 11-09-2014 से अब तक 6000++ से ज्यादा ज्वाइनिंग लग चुकी है।

भारत के लगभग सभी राज्यों से बडे से बडे लीडर इस सिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं

अपने आप मे यह सबसे अनोखा प्लान है कुछ लोगो को जब ये लग रहा है कि इसके सामने

कहीं उनके प्लान फेल ना हो जाये तो वो लोगो को यह कर गुमराह कर रहे है कि यह किसी

और प्लान की कापी है, दोस्तों मै आपको यह स्पष्ट कर देना चाहता हु कि इसके अनोखे फिचर्स क्या है।

1) :- इस सिस्टम मे आपने जितने का कमिटमेंट किया है आपको उतना ही देना होता है

पहले आपको 10% का क्वलिफाइ लिङ्क उसके बाद 90% यानि पूरा 100% ना की उससे ज्यादा

2) :- अगर आप कही बाहर जा रहे है या किसी वजह से आप पेमेंट करने मे असमर्थ है तो आप मेक

होलिडे विकल्प को चुनकर 1 से 4 दिन का अवकास ले सकते हैं।

3) :- एक साधारण मेम्बर भी अच्छा काम करके परफार्मेस बोनस हासिल कर सकता है।

4) :- मैनेजर हो जाने पर आप अपने पैनल से मोबाईल , डिश टिवी आदि रिचार्ज कर सकते हैं

और भी बहुत सारी सुविधाए मिलती है और अधिक जानकारी के लिए मुझसे सम्पर्क करें

FOR JOIN PLZ CLICK THIS LINK- http://grow-india.net/Registration.aspx?sponsorid=STAR

दोस्तो इन्तजार खत्म अब आ गया है हेल्पिंग कान्सेप्ट की

दुनिया में एक अनोखा प्लान

एक बार अगर पुरे प्लान को कोई देख ले तो वो इसका दिवाना हो जायेगा

इस सिस्टम का प्लान इस प्रकार से बना है कि कोई भी इसे छोडकर जाना ही नही चाहेगा

मै आपको प्लान के बारे मे बताता हूं।

Example = If Your Commitment 10000

10% Day 1 =+1000

Day 2 =-500

20% Day 3 =+2000

Day 4 =-1000

30% Day 5 =+3000

Day 6 =-1500

40% Day 7 =+4000

Day 8 =-2000

50% Day 9 =+5000

Day 10 =-2500

60% Day 11 =+6000

Day 12 =-3000

70% Day 13 =+7000

Day 14 =-3500

80% Day 15 =+8000

Day 16 =-4000

90% Day 17 =+9000

Day 18 =-4500

100% Day 19 =+10000

TOTAL = 32500

FOR ANY QUARY CALL- 9334374804 …. धन्यवाद

VISIT- WWW.GROW-INDIA.NET



सपने पूरा करने का एक मौका देती है|

आप इस Company के मालीक बन सकते है

Thursday, 2 October 2014

पिछले 30 सालो से Traditional market सफलतापूर्वक दौड़ रही है। Company का Plan ,Payout ,Product ,Profile सबसे best है ।यह आपकी अपनी company है. जहा 1250 मे चाय की दुकान भी खोलना संभव नहीं है वहा मात्र 1250 rs जमा कर आप इस Company के मालीक बन सकते है। । 1250 .यादी लाइफ मे आप असली Product Networking करना चाहते हो और Singhania group of company की dealership के मालिक बनाना चाहते हो तो आपका हार्दिक स्वागत है ।Top position,Power leg ,full support के लिए कॉल करे 9755205735 .


आज मार्केट मे बहुत सारी mlm कंपनी है , जो की human wellness , internet marketing , mobile chip, money rotation ,investment , हेल्प प्लान , और भी पता नहीं किन किन चीजो मे डील कर रही है । पर एक आम इंसान की जरूरत का समान कोई कंपनी नहीं बेच रही है । Fast moving consumer goods increasing scope को देखते हुए www.singhaniagroup.net ने डेलि use के Best Quality किराना, फूड्स cutlery,garments, durable goods like electronics items,house hold , jewellery , watches , mobile ,etc. launch किए है …. तो दोस्तो देर न करो । जल्दी से joining लीजिये …. www.singhaniagroup.net की सबसे बड़ी विशेषता है की हर Package के साथ एक “Life is” Cosmetic kit या फिर अन्य 1250 कीमत की गिफ्ट Free दे रही है । “Life is” Cosmetic kit world class company मे 1000 मूल्य की है । Company का अपना एक शानदार सपोर्ट सिस्टम है । Franchise 15000 की है ।जिसमे आपको 15000 का ही प्रॉडक्ट मिलेगा ,और company की तरफ से आपके city के local newspaper मे add दिया जाएगा ,इससे आपके शहर सारी जॉइनिंग आपके Network मे ही होगी । Company का कहना है की यदि market मे इतनी कम जॉइनिंग मे इतने बड़िया और उपयोगी quality Product ,शानदार payout एवं ; इतने बड़िया Management और profile के साथ और इससे ज्यादा payout देनेवाली वाली कंपनी यदि आप बता दोगे तो कंपनी http://www.singhaniagroup.net आपको 5 लाख का इनाम नकद देगी ।Minimum Joining 1250 ,Binary 250 , per day capping 2500 rewards …..Contact soon for top position ,Power leg and full support . जहा तक प्रॉडक्ट का सवाल है हर प्रकार के प्रॉडक्ट है । Best Quality किराना, cutlery,garments, electronics items,house hold , jewellery , watches , mobile ,etc….. तो दोस्तो देर न करो । जल्दी से joining लीजिये ….


आप इस Company के मालीक बन सकते है
 

Pages

Most Reading